हिंदी

1. ‘पृथ्वीराज रासो’ में किस हिंदी उपभाषा के प्रारंभिक स्वरूप के दर्शन होते हैं?

(A) खड़ी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D) संस्कृत

2. हिंदी प्रदीप पत्र किसके द्वारा निकाला गया?

(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) ठाकुर जगमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

3. वेणीसंहार नाटक का अंगी रस क्या है?

(A) वीर रस
(B) शृंगार रस
(C) रौद्र रस
(D) शांत रस

4. रस को नाट्य तक सीमित रखने का सर्वप्रथम विरोध किसने किया?

(A) भामह
(B) रूद्रट
(C) आनन्दवर्धन
(D) अभिनवगुप्त

5. चिंतामणि निबंध संग्रह के कितने भाग हैं?

(A) तीन भाग
(B) सात भाग
(C) तीन भाग
(D) पांच भाग

6. चिंतामणि किसका निबंध संग्रह है?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) ठाकुर जगमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

7. भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कौन सी काव्य रचना की है?

(A) फूलों का गुच्छा
(B) प्रेमतरंग
(C) प्रेम सरोवर
(D) प्रेम माधुरी

8. भारतेंदु का खड़ी बोली में रचित कविता संग्रह कौन सा है?

(A) फूलों का गुच्छा
(B) प्रेमतरंग
(C) प्रेम सरोवर
(D) प्रेम माधुरी

9. अर्धनारीश्वर किसकी रचना है?

(A) हरिऔध – माखनलाल चतुर्वेदी
(B) विष्णु प्रभाकर – हरिऔध
(C) दिनकर – बच्चन
(D) विष्णु प्रभाकर – दिनकर

10. ‘प्रयोगवाद’ की जन्मदात्री पत्रिका कौन सी है?

(A) तारसप्तक
(B) प्रतीक
(C) नये पत्ते
(D) नई कविता

11. ‘केवल सूक्ष्मगत सौंदर्य सत्ता का राग’ कहकर ‘छायावाद’ का विरोध किसने किया था?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) अज्ञेय

12. प्रसाद के काव्य में किसका उत्कर्ष मिलता है?

(A) विदग्धता
(B) अभिव्यजंना
(C) चारूता
(D) चमत्कार

13. सिद्ध कवियों द्वारा प्रयुक्त भाषा को क्या कहा जाता है?

(A) डिंगल
(B) अपभ्रंश
(C) अवहट्ट
(D) संध्या

14. काव्य के अर्थ-वैज्ञानिक विवेचन का शुभारम्भ किसने किया?

(A) वामन
(B) महिमभट्ट
(C) मम्मट
(D) आनन्दवर्धन

15. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ का पहला प्रकाशित काव्य संग्रह कौन सा है?

(A) क्वसि
(B) रश्मिरेखा
(C) उर्मिला
(D) कुंकुम