हिंदी

1. कवि धूमिल का पूरा नाम क्या था?

(A) गोरख पांडेय
(B) सुधाकर पांडेय
(C) सुदामा पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं

2. माटी की मूरतें के लेखक कौन है?

(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) मुक्तिबोध
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) शमशेर बहादुर सिंह

3. अमन का राग कविता के लेखक कौन है?

(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) मुक्तिबोध
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

4. आधा गाँव के लेखक कौन है?

(A) कृष्णा सोबती का
(B) रेणु का
(C) राही मासूम राजा का
(D) भगवती चरण वर्मा का

5. सागर मुद्रा के लेखक कौन हैं?

(A) मुक्ति बोध
(B) अज्ञेय
(C) धर्मवीर भारती
(D) गिरिजा कुमार माथुर

6. वैराग्य संदीपनी किसकी रचना है?

(A) सूरदास
(B) रहीम
(C) तुलसीदास
(D) नन्ददास

7. जनमेजय का नागयज्ञ किसकी रचना है?

(A) पन्त
(B) निराला
(C) प्रसाद
(D) हरिऔध

8. ठंडा लोहा किसकी रचना है?

(A) गिरजा कुमार माथुर
(B) धर्मवीर भारती
(C) दुष्यन्त कुमार
(D) जैनेन्द्र कुमार

9. आत्मजयी के लेखक कौन है?

(A) कुँवर नारायण
(B) दुष्यन्त कुमार
(C) रघुवीर सहाय
(D) इनमें से कोई नहीं

10. ‘मधुमालती’ के रचनाकार कौन है?

(A) मंझन
(B) कुतुबन
(C) जायसी
(D) मुल्ला दाऊद

11. बलदेव खटिक किसकी कविता है?

(A) धूमिल की
(B) लीलाधर जूगड़ी की
(C) बलदेव वंशी की
(D) इनमें से कोई नही

12. बड़े बड़ाई ना करें बड़े न बोले बोल में कौनसा अलंकार है?

(A) यमक अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) वक्रोक्ति अलंकार

13. वर्णिक छंदों में किसका विचार होता है?

(A) वर्ण का
(B) मात्रा और वर्ण का
(C) मात्रा का
(D) वर्ण की गुरूता का

14. मरम वचन जब सीता बोला में किसका प्रयोग हुआ है?

(A) कर्मवाच्य
(B) कृर्तवाच्य
(C) गलत वाक्य
(D) भाववाच्य

15. जगदीश में कौनसी संधि है?

(A) विर्सग संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) सज्जन संधि
(D) स्वर संधि