हिंदी

1. सचेतन कहानी के प्रवर्तक कौन है?

(A) अमृतराय
(B) केशव कौशल
(C) महीप सिंह
(D) ‘अज्ञेय’

2. सहज कहानी आंदोलन के प्रवर्तक कौन हैं?

(A) नासिरा शर्मा
(B) केशव कौशल
(C) अमृतराय
(D) ‘अज्ञेय’

3. अज्ञेय का पहला कहानी संग्रह कौन-सा है?

(A) जयदोल
(B) परंपरा
(C) त्रिपथगा
(D) वो दुनिया

4. किस कवि ने केवल अवधी भाषा में ही रचना की?

(A) कबीर
(B) सूरदास
(C) तुलसी
(D) जायसी

5. अज्ञेय को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर मिला?

(A) सागर मुद्रा
(B) कितनी नावों में कितनी बार
(C) इत्यलम्
(D) आंगन के पार द्वार

6. खड़ी बोली हिंदी का प्रथम महाकाव्य कौन सा है?

(A) कामायनी
(B) रामचरितमानस
(C) साकेत
(D) प्रियप्रवास

7. नवीन रिपोर्ताज की परंपरा किस रचना से आरंभ होती है?

(A) लक्ष्मीपुरा
(B) तूफानों के बीच
(C) बंगाल का अकाल
(D) स्वराज्य भवन

8. आदिकाल की समय सीमा क्या है?

(A) वि. सं. 1050 से वि. सं. 1375 तक
(B) सन् 1050 से सन् 1375 तक
(C) वि. सं. 1375 से वि. सं. 1700 तक
(D) इनमें से कोई नहीं

9. हिंदी साहित्य के इतिहास का प्रथम लेखक कौन है?

(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) गार्सा-द-तासी
(C) शिव सिंह सेंगर
(D) मिश्रबंधु

10. द्विवेदी युग नाम कैसे पड़ा?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) शांतिप्रिय द्विवेदी
(D) मन्नन द्विवेदी

11. सुजान किस कवि की प्रेयसी थी?

(A) रसखान
(B) बिहारी
(C) घनानंद
(D) आलम

12. द्विवेदी ने सरस्वती का संपादन कब शुरू किया था?

(A) सन् 1900 से
(B) सन् 1901 से
(C) सन् 1903 से
(D) सन् 1914 से

13. दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस कृति पर मिला था?

(A) उर्वशी
(B) कुरूक्षेत्र
(C) सामधेनी
(D) हुंकार

14. क्या भूलूं क्या याद करूँ किसकी आत्मकथा है?

(A) कुबेर नाथ राय
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) महादेवी वर्मा
(D) शिव प्रसाद सिंह

15. मैला आंचल के मुख्य पात्र का नाम क्या है?

(A) ममता
(B) कमली
(C) डॉक्टर प्रशांत बनर्जी
(D) बामन दास