हिंदी

1. वह इष्टदेव के मंदिर की पूजा सी में कौन-सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

2. बहती हैं अब भी निशि-वासर में कौन-सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

3. परहित सरिस धर्म नहिं भाई में कौन-सा अलंकार है?

(A) उपमा अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) मानवीकरण अलंकार
(D) अतिशयोक्ति अलंकार

4. वजिफा का शुद्ध शब्द
Question Asked : Assistant Grade-1997

(A) वज़ीफ़ा
(B) वाजीफा
(C) वजिफा
(D) इनमें से कोई नहीं

5. काली घटा का घमंड घटा में कौन सा अलंकार है?
Question Asked : राजस्व लेखपाल परीक्षा, 2015

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) उपमा अलंकार

6. शिवा बावनी के रचयिता कौन है?

(A) पद्दाकर
(B) भूषण
(C) जगनिक
(D) केशवदास

7. बंदर (Bandar) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वाद्य
(B) इदानीं
(C) वानरः
(D) अचल

8. तोता (Tota) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) सरस्
(B) सूपः
(C) भित्तिः
(D) कीरः

9. आदिकाल को वीरगाथा काल किसने कहा है?

(A) मिश्र बन्धु
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) रामकुमार शर्मा

10. मलिक मुहम्मद जायसी को ‘जायसी’ क्यों कहा जाता है?

(A) जायस गोत्र में पैदा हुए थे
(B) जायस मत के मानने वाले थे
(C) जायस नामक स्थान के निवासी थे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. यशपाल की आत्मकथा कौन सी है?

(A) नीड़ का निर्माण फिर
(B) सिंहावलोकन
(C) मेरी जीवन-यात्रा
(D) मेरा जीवन-प्रवाह

12. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन कब हुआ?

(A) वर्ष 1954
(B) वर्ष 1955
(C) वर्ष 1958
(D) वर्ष 1960

13. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से आरंभ हुआ?

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) कलकत्ता
(D) दिल्ली

14. नई कविता पत्रिका का प्रकाशन किसने आरंभ किया?

(A) भवानीप्रसाद मिश्र
(B) रघुवीर सहाय
(C) साही
(D) जगदीश गुप्त

15. अवधी और ब्रजभाषा दोनों में रचना करने वाले कवि कौन है?

(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) घनानंद
(D) उपर्युक्त सभी