हिंदी

1. गृहकलह का समास विग्रह क्या है?

(A) गृह और कलह
(B) गृह से कलह
(C) गृह के लिए कलह
(D) गृह में कलह

2. ‘अनासक्त’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?

(A) अ + नासक्त
(B) अन + असक्त
(C) अन् + आसक्त
(D) अना + सक्त

3. जिसका मूल्य न आंका जा सके के लिए एक शब्द क्या होगा?

(A) अमूल्य
(B) बहुमूल्य
(C) मूल्यवान
(D) मूल्यहीन

4. किस वर्ण का उच्चारण ‘तालु’ से होता है?

(A) र
(B) स
(C) ष
(D) श

5. सूरज कब निकलेगा किसकी रचना है?

(A) सियारामशरण गुप्त
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला’
(C) स्वयं प्रकाश
(D) सुदर्शन

6. सूरज कब निकलेगा कहानी के लेखक कौन है?

(A) सियारामशरण गुप्त
(B) स्वयं प्रकाश
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला’
(D) सुदर्शन

7. स्वयं प्रकाश जी को पी.एच.डी की उपाधि कब मिली?

(A) 1978 में
(B) 1980 में
(C) 1990 में
(D) 1992 में

8. स्वयं प्रकाश का निधन कब हुआ?

(A) 20 जनवरी, 1947
(B) 7 दिसंबर 2019
(C) 27 जनवरी 2020
(D) 2 जनवरी, 1974

9. स्वयं प्रकाश जी ने किस पत्रिका का संपादन किया था?

(A) हंस
(B) वसुधा
(C) धर्मयुग
(D) कादंबरी

10. स्वयं प्रकाश का जन्म कहां हुआ था?

(A) इलाहाबाद
(B) इंदौर
(C) सियालकोट
(D) दिल्ली

11. सुदर्शन का जन्म कहां हुआ था?

(A) इलाहाबाद
(B) सियालकोट
(C) काठमांडू
(D) दिल्ली

12. हार की जीत कहानी के लेखक कौन है?

(A) डॉ विजय सोनकर शास्त्री
(B) सुदर्शन
(C) श्रीमती मन्नू भंडारी
(D) धर्मवीर भारती

13. सुदर्शन की पहली कहानी कौन सी है?

(A) पुष्पलता
(B) सुदर्शन सुधा
(C) हार की जीत
(D) सुप्रभात

14. सुदर्शन ने किस लेखक की लेखन परंपरा को आगे बढ़ाया है?

(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी
(C) मुंशी प्रेमचंद
(D) सूरदास

15. फिल्म ‘रजनीगंधा’ लेखिका मन्नू भंडारी की किस रचना पर आधारित है?

(A) एक इंच मुस्कान
(B) आँखों देखा झूठ
(C) यही सच है
(D) महाभोज