हिंदी

1. अधिक का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) ज्यादा
(B) अधिकता
(C) बहुत
(D) विपुल

2. अतिथि का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) मेहमान
(B) पाहुन
(C) आतिथ्य
(D) साथी

3. अच्छा का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) ठीक
(B) भला
(C) अच्छाई
(D) उचित

4. अंध का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) अंधकार
(B) काला
(C) अंधा
(D) इनमें से कोई नहीं

5. हिंदी में संस्कृत के मूल शब्दों को क्या कहते हैं?

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) इनमें से कोई नहीं

6. घनश्याम में कौन सा समास है?

(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

7. बोकरा-छेरी में कौन-सा समास है?

(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

8. ‘सुंदर’ का विशेषण शब्द क्या है?

(A) सुग्गर
(B) सुग्घर
(C) सुघ्घर
(D) सुघर

9. ‘ओहर’ (Ohar) क्या है?

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया

10. लहुटना का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) लहुटो
(B) लहुटई
(C) लहरिया
(D) लहटना

11. क्रिया के रूपांतरण को क्या कहते है?

(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) वाच्य
(D) कारक

12. उससे दौड़ा नहीं जाता, में कौन सा वाच्य है?

(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं

13. हिंदी साहित्य का पहला इतिहास किसने लिखा था?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) शिवसिंह सेंगर
(C) जॉर्ज ग्रियर्सन
(D) गार्सा द तॉसी

14. ‘नववर्ष मंगलमय हो’ किस तरह का वाक्य है?

(A) विधानवाचक
(B) इच्छावाचक
(C) आज्ञावाचक
(D) संकेतवाचक

15. खेत रहना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

(A) शहीद होना
(B) सफल होना
(C) निराश होना
(D) लाभान्वित होना