(A) जिस पर आक्रमण हो (B) आक्रमण करने वाला (C) आतंकवादियों का सलाहकार (D) आक्रमणकारियों का प्रशिक्षक
(A) जो पढ़ा न गया हो (B) जो पढ़ा न जा सके (C) जो पढ़ा-लिखा न हो (D) अन्यमनस्क होकर पढ़ना
(A) जो अनुकरण करने योग्य हो (B) जिस पर अनुग्रह किया गया हो (C) जो किसी के प्रति आसक्त हो (D) किसी के पीछे-पीछे चलने वाला
(A) जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सकता हो (B) जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा हो सकता हो (C) काम, क्रोध, मद लोभ को जीतने वाला (D) जिसने अपनी इन्द्रियों को अपने वश में कर लिया हो
(A) जो सब कुछ जानता हो (B) जो कुछ न जानता हो (C) कई भाषाओं को जानने वाला (D) आज्ञाकारी शिष्य
(A) जिसका कोई शत्रु न हो (B) जिसका कभी जन्म न हुआ हो (C) जिसे जीता न जा सके (D) जिसका शत्रु पैदा ही न हुआ हो
(A) नेतृत्व करने वाला (B) नियंत्रण करने वाला (C) आगे (भविष्य) का विचार करने वाला (D) अनुशासन पसन्दर करने वाला
(A) जो कहा न गया हो (B) न कहने योग्य (C) किसी को चुप रहने का निर्देश (D) संकेतों द्वारा भाव प्रकट करना
(A) गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी (B) राजभवन का भीतरी भाग (C) गुप्त स्थान पर रहने वाला (D) जो अपना रहस्य किसी को नहीं बताता है
(A) अंडे बेचने वाला (B) अंडा खाने वाला (C) अंडे से उत्पन्न होने वाला (D) एक बीमारी का नाम
(A) किसी पर लगाया गया प्रतिबन्ध (B) हाथी को हांकने का लोहे का डंडेदार हुक (C) किसी काय्र पर लगाया गया प्रतिबन्ध (D) छात्रों को अनुशासित रखना
(A) पर्वतीय (B) पहाड़ (C) पहाड़ी (D) इनमें से कोई नहीं
(A) स्वर्गीय, स्वर्गिक (B) गगन (C) व्योम (D) इनमें से कोई नहीं
(A) सुखी (B) रस (C) अभिलाषा (D) इनमें से कोई नहीं
(A) सामाजिक (B) संगति (C) संग-साथ (D) इनमें से कोई नहीं