हिंदी

1. तगण का अर्थ हिंदी में | Tagan Meaning in Hindi

(A) लकड़ी का लम्बा और कम मोटा चौकोर टुकड़ा
(B) राजसिंहासन और राजमुकुट
(C) दो गुरु और एक लघु मात्रा का गण
(D) मजबूत एवं हट्टा-कट्टा व्यक्ति

2. तकावी का अर्थ हिंदी में | Taqavi Meaning in Hindi

(A) किसानों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला ऋण
(B) एक प्रकार का प्राचीन सिक्का
(C) तकलीफ के दिनों में गरीबों को दिया जाने वाला भोजन
(D) तकलीफ के समय दी गई सांत्वना

3. तंत्रण का अर्थ हिंदी में | Tantran Meaning in Hindi

(A) तंत्र के अनुसार चलाना/शासन में रखना
(B) चमड़े की डोरी या तांत
(C) तंदूरी रोटियां पकाने की विधि
(D) तंदा के कारण होने वाला आलस्य

4. डिंगल का अर्थ हिंदी में | Dingle Meaning in Hindi

(A) गाय आदि के गले में बांधी जाने वाली लकड़ी
(B) टिटहरी की तरह एक जलीय पक्षी
(C) भाटों या चारणों की पुरानी काव्य भाषा
(D) अनुकरणात्मक ध्वनि

5. टापू का अर्थ हिंदी में | Tapu Meaning in Hindi

(A) घोड़े की टाप में लगाई जाने वाली लोहे की पत्ती
(B) खड़ाऊं के नीचे की टाप
(C) नदी में नाव रोकने का स्थान
(D) चारों ओर से जल से घिरा हुआ भू-भाग

6. कनक कनक ते सौ गुनी कौन सा अलंकार है?

(A) उपमा अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) श्लेष अलंकार

7. कोरोना वायरस पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) न पुल्लिंग है न स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

8. जिजीविषु का अर्थ हिंदी में | Jijivishu Meaning in Hindi

(A) अधिक समय तक जीवित रहने का इच्छुक
(B) ज्ञान प्राप्त करने की चाह
(C) विजय पाने की चाह
(D) अधिक धन प्राप्ति की चाह

9. जिगीषा का अर्थ हिंदी में | Jigisha Meaning in Hindi

(A) किसी को जीतने की चाह
(B) किसी की जीत से उत्पन्न ईर्ष्या
(C) अधिक समय तक जीवित रहने की इच्छा
(D) ज्ञान प्राप्त करने की चाह

10. जलचर का अर्थ हिंदी में | Jalchar Meaning in Hindi

(A) जल में तैरने वाला
(B) जल में गोता लगाने वाला
(C) जल समाधि लेने वाला महात्मा
(D) जल में रहने वाले प्राणी

11. जन्मांध का अर्थ हिंदी में | Janmandh Meaning in Hindi

(A) जन्म-जन्म का अंधा
(B) जो जन्म लेने के बाद अंधा हो गया हो
(C) जो जन्म से अंधा हो
(D) अंधविश्वासी व्यक्ति

12. छिद्रान्वेषी का अर्थ हिंदी में | Chhidranveshi Meaning in Hindi

(A) दूसरों की निन्दा करने वाला
(B) दूसरों के किसी काम में त्रुटियों एवं दोषों को खोजने वाला
(C) अंधविश्वासी व्यक्ति
(D) ज्योतिष पर विश्वास करने वाला

13. चयनिका का अर्थ हिंदी में | Chayanika Meaning in Hindi

(A) चुनी हुई वस्तुओं का संग्रह
(B) अपने लिए प्रत्येक वस्तु का चयन स्वयं करने वाली स्त्री
(C) चुनी हुई विश्वासपात्र महिला
(D) वह नायिका जिसने अपने पति का स्वयं चयन किया हो

14. चतुरानन का अर्थ हिंदी में | Chaturanan Meaning in Hindi

(A) जो बुद्धि से चतुर हो
(B) जिसके चार मुख हों
(C) जो चतुराई से दूसरों को ठगता हो
(D) जो स्वयं को बहुत चतुर समझता हो

15. घृण्य का अर्थ हिंदी में | Ghrina Meaning in Hindi

(A) घृणा किए जाने योग्य
(B) घृणा करने वाला
(C) घृणा से दूर रहने वाला
(D) जिसे देखकर घृणा उत्पन्न होती है