(A) जिसका चाल-चलन सही न हो (B) जो समझ में न आए (C) बुरी मति वाला (D) बुरी गति वाला
(A) जहां पहुंचना कठिन हो (B) जिसे सरलता से न जाना जा सके (C) जो किसी को न पहचाने (D) उपर्युक्त सभी
(A) जिस पर विजय पाना कठिन हो (B) जिसे जानना कठिन हो (C) जिसका दमन करना कठिन हो (D) संकटग्रस्त परिस्थिति
(A) जिससे पार पाना कठिन हो/जिसका उल्लंघन कठिन हो (B) तिरस्कारपूर्वक भगाना (C) बुराई का त्याग (D) उपेक्षित होकर भागना
(A) पेट को अग्नि (B) समुद्र की अग्नि (C) जंगल की अग्नि (D) मुकदमेबाजी से उत्पन्न क्रोध
(A) शरण में आया हुआ (B) पैतृक सम्पत्ति में मिला हुआ (C) दया की याचना करने वाला (D) इनमें से कोई नहीं
(A) दिवालिए की सम्पत्ति का पावने दारों में बंटवारा (B) ससुराल का धन खर्च करना (C) आकाश में चमकने वाली बिजली (D) धनी व्यक्ति की आदत
(A) परिस्थितियों का अवलोकन (B) दस प्रकार के सुगंधित द्रव्यों से बनाया गया धूप (C) जीवन की कालगति के अनुसार अवस्था (D) दस वर्ष का समय
(A) नदी हटने से निकली जमीन (B) खुले दिलवाला व्यक्ति (C) अधिक खर्च करने वाला व्यक्ति (D) जिसे किसी चीज की चिंता न हो
(A) ससुर का पिता (B) भक्तिवश समर्पित व्यक्ति (C) स्वयं को किसी का दत्तक पुत्र कहलाने वाला बालक (D) किसी महात्मा को दिया गया दान
(A) विधिवत् पुत्र बनाया गया लड़का (B) गोद लेने वाला (C) किसी ओर ध्यान देने वाला (D) दान में प्राप्त वस्तु
(A) दूर-दूर तक देखने वाला (B) भविष्य को जानने वाला (C) जिसे भूत, वर्तमान और भविष्य में होने वाली घटनाएं दिखाई देती हों (D) तीनों कालों को जानने वाला
(A) छुटकारा दिलाने वाला (B) प्रताड़ित करने वाला (C) शोषण करने वाला (D) तीनों कालों को जानने वाला
(A) केवल अपने तर्क को मानने वाला (B) जो तर्क द्वारा माना जा चुका हो (C) दूसरों के तर्क से सहमत (D) तर्क सहित विचारों का आदान-प्रदान
(A) किसी नदी के किनारे पर बसा गांव (B) किसी नदी के किनारे पर बना मंदिर (C) विवाद या गुटबाजी से अलग रहने वाला (D) अध्यात्म तत्वों को जानने वाला