हिंदी

1. दुर्मति का अर्थ हिंदी में | Durmati Meaning in Hindi

(A) जिसका चाल-चलन सही न हो
(B) जो समझ में न आए
(C) बुरी मति वाला
(D) बुरी गति वाला

2. दुर्बोध का अर्थ हिंदी में | Durbodh Meaning in Hindi

(A) जहां पहुंचना कठिन हो
(B) जिसे सरलता से न जाना जा सके
(C) जो किसी को न पहचाने
(D) उपर्युक्त सभी

3. दुर्ज्ञेय का अर्थ हिंदी में | Durgey Meaning in Hindi

(A) जिस पर विजय पाना कठिन हो
(B) जिसे जानना कठिन हो
(C) जिसका दमन करना कठिन हो
(D) संकटग्रस्त परिस्थिति

4. दुरत्यय का अर्थ हिंदी में | Duratyaya Meaning in Hindi

(A) जिससे पार पाना कठिन हो/जिसका उल्लंघन कठिन हो
(B) तिरस्कारपूर्वक भगाना
(C) बुराई का त्याग
(D) उपेक्षित होकर भागना

5. दावानल का अर्थ हिंदी में | Davanal Meaning in Hindi

(A) पेट को अग्नि
(B) समुद्र की अग्नि
(C) जंगल की अग्नि
(D) मुकदमेबाजी से उत्पन्न क्रोध

6. दायागत का अर्थ हिंदी में | Dayagat Meaning in Hindi

(A) शरण में आया हुआ
(B) पैतृक सम्पत्ति में मिला हुआ
(C) दया की याचना करने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं

7. दामासाही का अर्थ हिंदी में | Damasahi Meaning in Hindi

(A) दिवालिए की सम्पत्ति का पावने दारों में बंटवारा
(B) ससुराल का धन खर्च करना
(C) आकाश में चमकने वाली बिजली
(D) धनी व्यक्ति की आदत

8. दशाब्दी का अर्थ हिंदी में | Dashabdi Meaning in Hindi

(A) परिस्थितियों का अवलोकन
(B) दस प्रकार के सुगंधित द्रव्यों से बनाया गया धूप
(C) जीवन की कालगति के अनुसार अवस्था
(D) दस वर्ष का समय

9. दरियादिल का अर्थ हिंदी में | Dariya Dil Meaning in Hindi

(A) नदी हटने से निकली जमीन
(B) खुले दिलवाला व्यक्ति
(C) अधिक खर्च करने वाला व्यक्ति
(D) जिसे किसी चीज की चिंता न हो

10. दत्तात्मा का अर्थ हिंदी में | Dattatma Meaning in Hindi

(A) ससुर का पिता
(B) भक्तिवश समर्पित व्यक्ति
(C) स्वयं को किसी का दत्तक पुत्र कहलाने वाला बालक
(D) किसी महात्मा को दिया गया दान

11. दत्तक का अर्थ हिंदी में | Dattak Meaning in Hindi

(A) विधिवत् पुत्र बनाया गया लड़का
(B) गोद लेने वाला
(C) किसी ओर ध्यान देने वाला
(D) दान में प्राप्त वस्तु

12. त्रिकालदर्शी का अर्थ हिंदी में | Trikaldarshi Meaning in Hindi

(A) दूर-दूर तक देखने वाला
(B) भविष्य को जानने वाला
(C) जिसे भूत, वर्तमान और भविष्य में होने वाली घटनाएं दिखाई देती हों
(D) तीनों कालों को जानने वाला

13. त्राता का अर्थ हिंदी में | Trata Meaning in Hindi

(A) छुटकारा दिलाने वाला
(B) प्रताड़ित करने वाला
(C) शोषण करने वाला
(D) तीनों कालों को जानने वाला

14. तर्कसम्मत का अर्थ हिंदी में | Tarksammat Meaning in Hindi

(A) केवल अपने तर्क को मानने वाला
(B) जो तर्क द्वारा माना जा चुका हो
(C) दूसरों के तर्क से सहमत
(D) तर्क सहित विचारों का आदान-प्रदान

15. तटस्थ का अर्थ हिंदी में | Tatasth Meaning in Hindi

(A) किसी नदी के किनारे पर बसा गांव
(B) किसी नदी के किनारे पर बना मंदिर
(C) विवाद या गुटबाजी से अलग रहने वाला
(D) अध्यात्म तत्वों को जानने वाला