(A) स्वीकार करना (B) ग्रहण करना (C) वश में किया हुआ (D) इच्छा करना
(A) बुराई करने वाला (B) आलोचना करने वाला (C) निंदा करने वाला (D) निंदा किए जाने योग्य
(A) जिसका कोई अस्तित्व न हो (B) ईश्वर की सत्ता पर विश्वास करने वाला (C) ईश्वर की सत्ता को न मानने वाला (D) उपर्युक्त सभी
(A) सम्मानित व्यक्ति को अपशब्द कहना (B) ईश्वर का नाम न लेना (C) ईश-स्मरण में विलंब करना (D) इनमें से कोई नहीं
(A) नए सिरे से उठना (B) पदोन्नति प्राप्त करना (C) लाभ कमाना (D) निरंतर लाभ होना
(A) छोटे-छोटे तारागण (B) सत्ताइस मोती का माला (C) नक्षत्रों के स्वामी चन्द्रमा (D) शुभ नक्षत्र में जन्म लेने वाला
(A) सुन्दर रंग-बिरंगी डिजाइन (B) पत्थर पर खोदी गई डिजाइन (C) बेल-बूटे बनाने का कार्य (D) नक्काशी का काम करने वाला कारीगर
(A) टूट-फूट के उपरांत अवशेष टुकड़े (B) विनाश करने वाला (C) विध्वंसात्मक विचार (D) ध्वंस किया हुआ
(A) धारण किया हुआ (B) धारण करने की योग्यता (C) धारण करने की उपकरण (D) उपुर्यक्त सभी
(A) धर्म सम्बन्धी सभी कार्य (B) धार्मिक सद्विचार (C) धर्मान्धता में धर्म के नाम पर अनुचित कार्य कर जाना (D) धर्म के नाम पर चंद्रा मांगना
(A) दो विचारधाराओं का पालन करने वाला (B) एक साथ दो कार्यों का संपादन (C) वर द्वारा दूसरी बार ससुराल जाना (D) वधू का पति के साथ दूसरी बार ससुराल जाना
(A) किसी वस्तु को पिघलाकर नई आकृति देना (B) ताप की वह मात्रा जिस पर वस्तु पिघलती है (C) द्रोही होने का भाव (D) किसी वस्तु के पिघलने की क्रिया
(A) बुरे स्वभाव (हृदय) वाला व्यक्ति (B) मन में उठने वाले विचार (C) हृदय की चंचलता (D) इनमें से कोई नहीं
(A) जिसका विभाजन न हो सके (B) अमंगल की आशंका (C) जिसका अनुमान कठिनाई से हो सके (D) उपर्युक्त सभी
(A) जिसे कठिनाई से देखा जा सके (B) एक लाख से कम संख्या (C) बुरे लक्षणों से युक्त (D) उपर्युक्त सभी