हिंदी

1. परावर्ती का अर्थ हिंदी में | Paravartit Meaning in Hindi

(A) अपनी बात पर अटल न रहना
(B) दूसरों को शिक्षा देने वाला
(C) पुन: अपने स्थान पर लौटकर आने वाला
(D) किसी वस्तु का तेजी से फैलना

2. परामृत का अर्थ हिंदी में | Paramartha Meaning in Hindi

(A) जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
(B) अच्छी सलाह
(C) जो मृत्यु से नहीं डरता
(D) उपुर्यक्त सभी

3. पदच्युत का अर्थ हिंदी में | Padchyut Meaning in Hindi

(A) अपना पद छोड़ने वाला
(B) अपने पद से हटाया गया
(C) उच्चपद का मोह छोड़ देने वाला
(D) उच्च पद प्राप्त करके छोड़ देने वाला

4. पगोड़ा का अर्थ हिंदी में | Pagoda Meaning in Hindi

(A) जैन मंदिर
(B) बौद्ध मंदिर
(C) शिव-पार्वती मंदिर
(D) गिरिजाघर

5. पंचक का अर्थ हिंदी में | Panchak Meaning in Hindi

(A) पंचों का निर्णय
(B) चान्द्रमास के प्रत्येक पक्ष की पांचवीं तिथि
(C) जिसमें पांच चीजों का मिश्रण हो
(D) मांगलिक कार्य न करने से संबद्ध पांच नक्षत्रों वाला दिन

6. नैरुक्त का अर्थ हिंदी में | Nirukta Meaning in Hindi

(A) शब्द व्युत्पत्ति से सम्बन्ध रखने वाला
(B) न रुकने वाला
(C) कालचक्र की गति
(D) अबाध रूप से जुड़ा हुआ

7. निष्चेष्ट का अर्थ हिंदी में | Nishchesht Meaning in Hindi

(A) जिसमें चेष्टा करने की आवश्यकता न रह गई हो
(B) जो कोई चेष्टा न करे
(C) जिसके लिए चेष्टा करना व्यर्थ हो
(D) जो चेष्ट करते-करते हार गया हो

8. निवेश का अर्थ हिंदी में | Nivesh Meaning in Hindi

(A) सज-धज कर रहना
(B) किसी कालोनी में निवास करना
(C) बैंक में पैसा जमा करना
(D) किसी कम्पनी आदि में लाभ हेतु रकम लगाना

9. निवृत्तात्मा का अर्थ हिंदी में | Nivrittatma Meaning in Hindi

(A) दैनिक कार्यों से निवृत्त
(B) जिसका मन वृत्ति (रोजगार) में लगा हो
(C) विषयों से अलग रहने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं

10. नियतकालिक का अर्थ हिंदी में | Niyatkalik Meaning in Hindi

(A) निश्चित तिथि पर आने वाला
(B) जिसका न्याय निश्चित एवं दृढ़ हो
(C) निश्चित नियम बनाने वाला
(D) नियत समय पर कार्य पूर्ण करने वाला

11. निर्वासन का अर्थ हिंदी में | Nirvasan Meaning in Hindi

(A) बलपूर्वक निकाल देना
(B) संन्यासी होकर तप करना
(C) जिसके पास वस्त्र न हो
(D) उपुर्यक्त सभी

12. निर्वाण का अर्थ हिंदी में | Nirwan Meaning in Hindi

(A) शून्य की स्थिति को प्राप्त होना
(B) निवारण करना
(C) निर्वाचन के योग्य
(D) सफलता प्राप्त करना

13. निर्मूल का अर्थ हिंदी में | Nirmool Meaning in Hindi

(A) जिसका कोई मूल्य न हो
(B) जिसकी जड़ न हो
(C) जिसका कोई अस्तित्व न हो
(D) जिसके पास कुछ भी न हो

14. निरीश्वर का अर्थ हिंदी में | Nirishvar Meaning in Hindi

(A) अर्धनारीश्वर भगवान शंकर
(B) ईश्वर के अस्तित्व को मानने वाला
(C) ईश्वर के अस्तित्व को न मानने वाला
(D) इच्छा एवं तृष्णा से रहित

15. निध्यात का अर्थ हिंदी में | Nidhyat Meaning in Hindi

(A) ध्यानपूर्वक सुनना
(B) मनन किया गया
(C) अध्ययन करना
(D) उपर्युक्त सभी