हिंदी

1. बलात्सत्तापहरण का अर्थ हिंदी में | Balatsattapaharan Meaning in Hindi

(A) हवाई जहाज का हठात् भूमि पर उतरना
(B) सत्ता के लिए संघर्ष
(C) बलपूर्वक सत्ता छीनना
(D) सत्ता हेतु लोलुपता

2. फलाहारी का अर्थ हिंदी में | Falahari Meaning in Hindi

(A) केवल फल खाकर रहने वाला
(B) कभी-कभी फल खाने वाला
(C) जो फलाहार को उचित मानता हो
(D) उपुर्यक्त सभी

3. प्रेप्सु का अर्थ हिंदी में | Prepsu Meaning in Hindi

(A) प्राप्त करने की इच्छा
(B) प्राप्त करने का इच्छुक
(C) प्राप्त करने हेतु प्रत्यत्न
(D) इनमें से कोई नहीं

4. प्रावसादन का अर्थ हिंदी में | Pravasadan Meaning in Hindi

(A) अकर्मण्य एवं निरुत्साह होने की अवस्था
(B) नए मकान में रहने के पूर्व किया जाने वाला भोज
(C) मानसिक कष्ट
(D) शारीरिक कष्ट

5. प्राणाबाध का अर्थ हिंदी में | Pranabadh Meaning in Hindi

(A) प्राण जाने की आशंका
(B) प्राण बच जाने की आशंका
(C) पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्ति की आशा
(D) इनमें से कोई नहीं

6. प्रागैतिहासिक का अर्थ हिंदी में | Pragaitihasik Meaning in Hindi

(A) सभ्यता के विकास का इतिहास
(B) आदिमान की संस्कृति
(C) लिखित इतिहास के बाद का
(D) लिखित इतिहास के पहले का

7. प्राकृतीभूत का अर्थ हिंदी में | Prakrtibhut Meaning in Hindi

(A) जो अप्राकृतिक हो
(B) जो प्राकृतिक अवस्था में हो
(C) जो कृत्रिम हो
(D) जो अदृश्य हो

8. प्रमिताशन का अर्थ हिंदी में | Pramitashan Meaning in Hindi

(A) नाम-तौल का कार्य
(B) ध्यान लगाना
(C) योगासन करना
(D) नपा-तुला भोजन

9. प्रत्याहार का अर्थ हिंदी में | Pratyahar Meaning in Hindi

(A) वर्णों को संक्षेप में ग्रहण करना
(B) व्याकरण का ज्ञान रखने वाला
(C) शब्द रचना का ज्ञान
(D) वर्तनी का ज्ञान

10. प्रज्ञाचक्षु का अर्थ हिंदी में | Pragya Chakshu Meaning in Hindi

(A) जो अत्यन्त बुद्धिमान है
(B) जो मन की बात देख लेता है
(C) जो बुद्धि का सर्वाधिक प्रयोग करे
(D) अंतर्ज्ञानी होना

11. प्रतीक्षित का अर्थ हिंदी में | Pratikshit Meaning in Hindi

(A) जिसकी प्रतीक्षा की गई हो
(B) किसी की प्र​तीक्षा करने वाला
(C) प्रतीक्षा करने योग्य
(D) उपर्यु्क्त सभी

12. प्रतीपोक्ति का अर्थ हिंदी में | Pratipokti Meaning in Hindi

(A) किसी कथन के विरुद्ध कहा गया कथन
(B) पीछे की ओर होने वाला
(C) परोक्ष में किया जाने वाला षड्यंत्र
(D) कूटनीति द्वारा किसी को नीचा दिखाना

13. प्रतिषिद्ध का अर्थ हिंदी में | Pratishedh Meaning in Hindi

(A) जिसे करने से किसी को रोका गया हो
(B) जिसने सफलता प्राप्त की हो
(C) किसी सिद्धान्त को सिद्ध करना
(D) सिद्ध किया हुआ कथन

14. प्रतिश्रुत का अर्थ हिंदी में | Pratishrut Meaning in Hindi

(A) अच्छी तरह समझा हुआ
(B) अच्छी तरह सुना हुआ
(C) अच्छी तरह पढ़ा हुआ
(D) अच्छी तरह जाना हुआ

15. प्रतिपाद्य का अर्थ हिंदी में | Pratipadya Meaning in Hindi

(A) भली-भांति ज्ञात करना
(B) प्रतिपक्षी द्वारा दांव पर लगाया गया धन
(C) जो दिया जा चुका हो
(D) जो दिए जाने योग्य हो