(A) यथार्थ होने का भाव (B) यथार्थ न होने का भाव (C) वास्तविकता से परे (D) इनमें से कोई नहीं
(A) इच्छा के अनुरूप (B) अवसर के अनुसार (C) समय के अनुसार (D) उपर्युक्त सभी
(A) मौन व्रतधारी (B) चुप्पी साधना (C) मौन भाव (D) उपर्युक्त सभी
(A) सत्संग से उत्पनन ज्ञान (B) आशीर्वाद स्वरूप भक्ति की प्राप्ति (C) आपस में किसी के विरुद्ध रचा गया षड्यंत्र (D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्रिय और हितकारी वचन (B) गन्ने का रस (C) मधुर होने का भाव (D) बसंत ऋतु की हरियाली
(A) सबसे अच्छा व्याख्यान देने वाला (B) बड़ा और धनी वकील (C) सरकार की पैरवी करने वाला वकील (D) राज्य का प्रमुख अधिकारी (एडवोकेट जनरल)
(A) मानसिक रोगों के उपचार सम्बन्धी विवेचन (B) मन का विश्लेषण करने वाला (C) मन की स्वाभाविक स्थिति (D) मन के संकल्प-विकल्प
(A) मन की गति (B) मन की चंचलता (C) मन की एकाग्रता (D) मन में आया हुआ
(A) सुस्ती, शिथिलता (B) स्वर्ण की गंगा (C) पाचन शक्ति का कमजोर होना (D) मंद होने का भाव
(A) जो भयभीत हो (B) जिससे भय उत्पन्न हो (C) भय दूर करने वाला (D) इनमें से कोई नहीं
(A) डांट-फटकार (लानत-मलामत) (B) चेतावनी/मारने की धमकी (C) भरण-पोषण करना (D) भरण-पोषण के योग्य
(A) ढोल के ताल पर होने वाला लोकनृत्य (B) कोयल के तरह की एक प्रकार की चिड़िया (C) पत्तियों को खाने वाला कीड़ा (D) उपुर्यक्त सभी
(A) बहुत भारी संपत्ति वाला (B) लम्बी उम्रवाला शिक्षक (C) ज्ञानी अध्यापक (D) देवताओं के गुरु
(A) जिसे बहुत से लोग जानते हैं (B) जिसे बहुत से लोग सम्मान देते हैं (C) जिसने बहुत सी पुस्तकें पढ़ी हैं (D) जो बहुत से विषयों का जानकार है
(A) बाहर और अंदर दोनों ओर (B) ऊपरी (दिखावटी) अंतर (C) विभिन्नता में एकता (D) इनमें से कोई नहीं