हिंदी

1. वानस्पत्थ का अर्थ हिंदी में | Vanaspatth Meaning in Hindi

(A) वानप्रस्थ धारण करने वाला
(B) वानप्रस्थ की अवस्था
(C) वनस्पति घी द्वारा निर्मित
(D) वृक्षों से प्राप्त होने वाला

2. वाचनाभिरुचि का अर्थ हिंदी में | Vachanabhiruchi Meaning in Hindi

(A) कथा सुनाने वाला
(B) व्याख्या करने वाला
(C) पढ़ने की अभिरुचि
(D) इनमें से कोई नहीं

3. वाग्दत्ता का अर्थ हिंदी में | Bagdatta Meaning in Hindi

(A) वह कन्या जिसकी शादी तय हो चुकी हो
(B) वाक् चातुर्य
(C) बहुत अधिक कहा-सुनी हो जाना
(D) आनन्दपूर्वक बातचीत करना

4. वांछनीय का अर्थ हिंदी में | Vanchhaniya Meaning in Hindi

(A) जिसकी अभिलाषा न की जा सके
(B) अभिलाषा करने वाला
(C) इच्छा करना
(D) चाहने योग्य

5. वक्तृत्व का अर्थ हिंदी में | Vaktrutva Meaning in Hindi

(A) अच्छा (प्रभावशाली) वक्ता होने का भाव
(B) प्रभावशाली भाषण देने की कला
(C) उत्तर देने का दायित्व
(D) उपर्युक्त सभी

6. वंचित का अर्थ हिंदी में | Vanchit Meaning in Hindi

(A) विवादित प्रकरण
(B) सामन्य प्रकरण
(C) जिसने किसी को धोखा दिया हो
(D) ठका हुआ/धोखा खाया हुआ

7. वंक्षण का अर्थ हिंदी में | Vankshan Meaning in Hindi

(A) नदी का मोड़
(B) पेड़ और जांघ के बीच का भाग
(C) नाक और मुख के मध्य का भाग
(D) इनमें से कोई नहीं

8. लोकायत का अर्थ हिंदी में | Lokayat Meaning in Hindi

(A) दूसरे लोक से आया हुआ
(B) दूसरे लोक को न मानने वाला
(C) संसार की उन्नति
(D) लौकिक परंपराएं

9. लोकाचार का अर्थ हिंदी में | Lokachar Meaning in Hindi

(A) सांसारिक चाल-चलन
(B) सीमा के अंदर होने वाला
(C) विशेष नगर, गांव आदि से सम्बन्धित
(D) परम्पराओं को मानने वाला

10. लाघव का अर्थ हिंदी में | Laghav Meaning in Hindi

(A) विनम्र भाव से भक्ति करना
(B) लघुरूप में लाया हुआ
(C) लघु होने का भाव/लघुता
(D) संक्षेप में अपनी बात कहना

11. लांछना का अर्थ हिंदी में | Lanchana Meaning in Hindi

(A) कलंक लगाना
(B) धब्बा धुड़ाना/सफाई करना
(C) कलंकित होना
(D) इनमें से कोई नहीं

12. लक्षितव्य का अर्थ हिंदी में | Lakshitavya Meaning in Hindi

(A) लक्ष्य करने योग्य
(B) अच्छे लक्षणों से युक्त
(C) अनुमान योग्य वस्तु
(D) कल्याणकारी कार्य

13. रोमांच का अर्थ हिंदी में | Romanch Meaning in Hindi

(A) भय के कारण शरीर के रोओं का खड़ा होना
(B) आश्चर्य के कारण शरीर के रोओं का खड़ा होना
(C) हर्ष के कारण शरीर के रोओं का खड़ा होना
(D) हर्ष, आश्चर्य, भय के कारण रोओं का खड़ा होना

14. युधिष्ठिर का अर्थ हिंदी में | Yudhishthir Meaning in Hindi

(A) जो युद्ध न करे
(B) जो युद्ध में स्थित रहता हो
(C) युद्ध जीतने वाला
(D) अस्थिर मन (चित्त) वाला

15. यायावर का अर्थ हिंदी में | Yayavar Meaning in Hindi

(A) इधर-इधर निरुद्देश्य घूमने वाला
(B) एक स्थान पर टिक कर न रहने वाला
(C) जिसके जीवन का निश्चित उद्देश्य न हो
(D) किसी भी वस्तु को अकस्मात् प्रस्तुत कर देने वाला