हिंदी

1. समालोचन का अर्थ हिंदी में | Samalochan Meaning in Hindi

(A) गुण-दोष का किया जाने वाला विवेचन
(B) आलोचना करना
(C) कमियां/त्रुटियां निकालना
(D) बुराई करना

2. समर्थनीय का अर्थ हिंदी में | Samarthaniya Meaning in Hindi

(A) समर्थन के योग्य
(B) समर्थन किया हुआ
(C) समर्थन करने वाला
(D) उपर्युक्त सभी

3. सत्यानृत का अर्थ हिंदी में | Satyarth Meaning in Hindi

(A) झूठ और सत्य का मेल
(B) सत्य और साधु वचन
(C) चिरंतन सत्य
(D) सत्य हेतु किया गया हठ

4. संबोध का अर्थ हिंदी में | Sambodh Meaning in Hindi

(A) सम्बन्ध रखने वाला
(B) किसी को पुकारने के लिए प्रयुक्त शब्द
(C) जागृति कराने वाला ​गीत
(D) अच्छी और पूर्ण जानकारी

5. संपुष्टि का अर्थ हिंदी में | Sampushti Meaning in Hindi

(A) अच्छी तरह भरा हुआ
(B) सम्पूर्ण रूप में
(C) अच्छी तरह होने वाली पुष्टि
(D) उपर्युक्त सभी

6. संतुष्टि का अर्थ हिंदी में | Santushti Meaning in Hindi

(A) संतुलित विचार और भावना
(B) पूर्णत: तृप्त होने का भाव
(C) संतोष किया गया
(D) संतुष्ट होने का भाव

7. संजीदगी का अर्थ हिंदी में | Sanjidagi Meaning in Hindi

(A) बहादुरी का जीवन
(B) अच्छी तरह जीवन बिताना
(C) आचरण और विचार की गंभीरता
(D) स्वभाव की कुटिलता

8. संक्षुब्ध का अर्थ हिंदी में | Sanakshubdh Meaning in Hindi

(A) किसी से प्रसन्न होना
(B) सहमति न होना
(C) बहुत बेचैन (अशांत) होना
(D) नाराजगी मोल लेना

9. श्रद्धा का अर्थ हिंदी में | Shraddha Meaning in Hindi

(A) आदरपूर्वक आस्था या विश्वास
(B) कृतज्ञ भव से झुका हुआ
(C) अंधविश्वास होने का भाव
(D) इनमें से कोई नहीं

10. शुश्रुषण का अर्थ हिंदी में | Shushrushan Meaning in Hindi

(A) परिचर्या करने की कला
(B) परिचर्या में लगा हुआ
(C) परिचर्या का इच्छुक व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

11. शिलोत्कीर्ण का अर्थ हिंदी में | Shilotkirn Meaning in Hindi

(A) जो जमकर पत्थर हो गया हो
(B) चट्टान पर उकेरा हुआ
(C) पत्थर का बना हुआ मकान
(D) पर्वतीय सौन्दर्य

12. शिक्ष्यमाण का अर्थ हिंदी में | Shikshyaman Meaning in Hindi

(A) सिखाया जाने वाला
(B) शिक्षा देने वाला
(C) दीक्षा देने वाला
(D) शिक्षण की रीतियां

13. शतावधान का अर्थ हिंदी में | Shatavadhan Meaning in Hindi

(A) सौ काम एक साथ करने वाला व्यक्ति
(B) सौ वर्ष के बाद उत्पन्न होने वाला
(C) सौ वर्ष में पूरा होने वाला
(D) सौ वर्ष बाद का उत्सव

14. व्योम का अर्थ हिंदी में | Vyom Meaning in Hindi

(A) प्राची दिशा की प्रात:कालीन लालिमा
(B) राकापति का आभामंडल
(C) रात्रि में निकलने वाला
(D) आकाश

15. विजिगीषा का अर्थ हिंदी में | Vijigisha Meaning in Hindi

(A) जिसकी कभी पराजय न हुई हो
(B) विजय प्राप्त करने वाला
(C) विजय पाने की इच्छा
(D) इनमें से कोई नहीं