हिंदी

1. मखमल के झूले पड़े हाथी सा टीला में कौन सा अलंकार है?

(A) उपमा अलंकार
(B) लाटानुप्रास अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) श्लेष अलंकार

2. मंगन को देखि पट देत बार बार है में कौन सा अलंकार है?

(A) श्लेष अलंकार
(B) व्यतिरेक अलंकार
(C) अतिशयोक्ति अलंकार
(D) प्रतिवस्तूपमा अलंकार

3. चरण धरत चिंता करत चितवत चारों ओर में कौन सा अलंकार है?

(A) श्लेष अलंकार
(B) उत्प्रेक्षा अलंकार
(C) उल्लेख अलंकार
(D) भ्रान्तिमान अलंकार

4. कहै कवि बेनी बेनी व्याल की चुराई लीनी में कौन सा अलंकार है?

(A) यमक अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) छेकानुप्रास अलंकार
(D) वृत्यनुप्रास अलंकार

5. विभवशालिनी, विश्वपालिनी दुखहत्री है में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) विरोधाभास अलंकार
(C) काव्य लिंग अलंकार
(D) विशेषोक्ति अलंकार

6. सुरभित सुंदर सुखद सुमन तुझ पर खिलते हैं में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) प्रतिवस्तूपमा अलंकार
(D) दृष्टान्त अलंकार

7. छोरटी है गोरटी या चोरटी अहीर की में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) उल्लेख अलंकार
(C) भ्रान्तिमान अलंकार
(D) संदेह अलंकार

8. कल कानन कुंडल मोरपखा में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) रूपक अलंकार

9. वह बाँसुरी की धुनि कानि परै में कौन सा अलंकार है?

(A) शब्दालंकार
(B) छेकानुप्रास अलंकार
(C) वृत्यनुप्रास अलंकार
(D) लाटानुप्रास अलंकार

10. भारत के सम भारत है में कौन सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) अनन्वय अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) यमक अलंकार

11. बडे न हूजे गुनन बिन बिरद बड़ाई पाय में कौन-सा अलंकार है?

(A) अतिशयोक्ति अलंकार
(B) प्र​तिवस्तूपमा अलंकार
(C) अर्थांतरन्यास अलंकार
(D) विरोधाभास अलंकार

12. किसी युक्ति से समर्थित की गयी बात में कौन सा अलंकार होता है?

(A) व्यतिरेक अलंकार
(B) प्रतिवस्तूपमा अलंकार
(C) दृष्टान्त अलंकार
(D) काव्यलिंग अलंकार

13. नीर भरे नित प्रति रहैं तउ न प्यास बुझाई में कौन सा अलंकार है?

(A) अतिशयोक्ति अलंकार
(B) विशेषोक्ति अलंकार
(C) विभावना अलंकार
(D) उपमा अलंकार

14. एक म्यान में दो तलवारें नहीं समातीं में कौन सा अलंकार है?

(A) दृष्टान्त अलंकार
(B) समासोक्ति अलंकार
(C) विभावना अलंकार
(D) विरोधाभास अलंकार

15. पापी मनुज भी आज मुख से, राम नाम निकालते में कौन सा अलंकार है?

(A) उदाहरण अलंकार
(B) विरोधाभास अलंकार
(C) दृष्टांत अलंकार
(D) विभावना अलंकार