हिंदी

1. अनुज (Anuj) में कौन सा प्रत्यय है?

(A) विदेशी प्रत्यय
(B) कृदन्त प्रत्यय
(C) तद्धित प्रत्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

2. अंतिम (Antim) में कौन सा प्रत्यय है?

(A) विदेशी प्रत्यय
(B) कृदन्त प्रत्यय
(C) तद्धित प्रत्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

3. बैठक (Baithak) में कौन सा प्रत्यय है?

(A) विदेशी प्रत्यय
(B) कृदन्त प्रत्यय
(C) तद्धित प्रत्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

4. अधर्म-अन्याय का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) धर्म के प्रतिकूल कार्य – न्याय के विरुद्ध कार्य
(B) धर्म संबंधी कार्य – न्यायिक कार्य
(C) धर्म का पालन न करना – अत्याचारी
(D) इनमें से कोई नहीं

5. अनशन-उपवास का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) विरोध में अन्न का त्याग – अन्न ग्रहण न करना
(B) भूखा होना – भूखे होते हुए न खाना
(C) अन्न त्याग का विरोध – शाम को अन्न ग्रहण करना
(D) इनमें से कोई नहीं

6. अभिनंदन-स्वागत का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) सभा-समारोह में कोई प्रतीक चिन्ह देना – हृदय से सम्मान
(B) मंच पर सम्मान – मंच पर बुलाना
(C) मालाओं से सम्मान – सभा से सम्मान
(D) इनमें से कोई नहीं

7. अनभिज्ञ-अपरिचित का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) जानकारी न देना – परिचय न देना
(B) किसी संबंध में जानकारी न होना – जिससे हमारा परिचय न हों
(C) जानकारी होते हुए छुपाना – पड़ोसी
(D) इनमें से कोई नहीं

8. अनुरूप-अनुकूल का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) समस्त योग्यता निहित होना – उपयोगिता का भाव निहित होना
(B) योग्य – अयोग्य
(C) रूप के अनुसार – मौसम के अनुसार
(D) इनमें से कोई नहीं

9. अपेक्षा-उपेक्षा का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) अभिलाषा – अवहेलना
(B) आगे रहना – पीछे रहना
(C) सोचना – चाह न करना
(D) इनमें से कोई नहीं

10. अधिवेशन-बैठक का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) अधिक लोगों का आना जाना – बैठकर हुई सभा
(B) सभा के साथ भोजन – बिना भोजन की सभा
(C) किसी विषय पर हुआ बड़ी सभा – थोड़े समय के लिए छोटी सी सभा
(D) इनमें से कोई नहीं

11. अध्ययन-अनुशीलन का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) पढ़ना एवं पढ़ाना – पढ़ने के बाद चिंतन
(B) केवल पढ़ना – पढ़ने के बाद पढ़ाना
(C) पढ़ते रहना – व्यायाम करना
(D) इनमें से कोई नहीं

12. अजिर-अचिर का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) आंगन – कुछ ही पहले का
(B) आग – पुराना
(C) आंचल – लंबी आयु
(D) इनमें से कोई नहीं

13. अनुशासन-प्रशासन का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) अनुशासित होना – अनुशासित करवाना
(B) बैठक में शामिल होना – मुखिया बनना
(C) अनुशासित करना – राज्य-शासन व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

14. अज्ञात-अज्ञेय का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) जिसके संबंध में कुछ ज्ञान न हो – किसी प्रकार जानी ही न जा सके
(B) स्वयं ज्ञान न हो – जिसे जीता न जा सकें
(C) छुपा रहस्य – पराक्रमी
(D) इनमें से कोई नहीं

15. अन्न-अन्य का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) अनाज – दूसरा
(B) भक्त – गुरू
(C) अंत – अन्याय
(D) इनमें से कोई नहीं