हिंदी

1. तत्कालीन-तात्कालिक का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) उसी काल में रहने वाले व्यक्ति या घटित घटनाएं – उसी मौके या समय पर होने वाला
(B) तुरंत – आराम से
(C) घटित घटनाएं – मौके पर
(D) इनमें से कोई नहीं

2. तीव्र-तीक्ष्ण का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) किसी प्रक्रिया की अत्यधिक गति – चुभनेवाला
(B) छेदने वाला – अनीदार
(C) रूखा – तीखा
(D) इनमें से कोई नहीं

3. झूठा-जाली का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) चालाक – चतुर
(B) अप्रमाणित – अविश्वास
(C) असत्य – धोखा
(D) इनमें से कोई नहीं

4. जलद-जलधि का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) तालाब – नदी
(B) झरना – जल समाधि
(C) जल देने वाला यानि ‘मेघ’ – समुद्र
(D) इनमें से कोई नहीं

5. चिंतनीय-विचारणीय का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) गंभीर विषय पर चिंतन – कम गंभीर विषय पर सुझाव
(B) गंभीर संकट – सुझाव
(C) मननीय – बोधगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं

6. चिंतन-मनन का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) सोचे जाने वाली बात – मन की बात
(B) किसी प्रश्न के विभिन्न पक्षों पर विचार – मूलभूत बातों का हृदयंगम
(C) समूह की चर्चा – एक व्यक्ति का कथन
(D) इनमें से कोई नहीं

7. अवस्था-आयु का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) बचपन का जीवन समय – व्यस्क जीवन का समय
(B) जीवन का अंतिम समय – जीवनकाल
(C) जीवन के काल समय – समस्त जीवन का समय
(D) इनमें से कोई नहीं

8. अनुपम-अद्वितीय का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) उपमा योग्य – बराबरी योग्य
(B) किसी अन्य से जिसकी उपमा न दी जाये – जिसकी बराबरी का दूसरा न हो
(C) दूसरे से उपमा दी जाये – सर्वश्रेष्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं

9. अविराम-अभिराम का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) बिना आराम यानि ‘निरंतर’ – सुंदर जो अच्छा लगे
(B) अल्प विराम – अभिमान
(C) अचानक रूकना – रूककर चलना
(D) इनमें से कोई नहीं

10. लोकापवाद-अपकीर्ति का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) जनता का वाद विवाद – बुराई
(B) लोक में जो बदनामी फैलती है – अनुचित कार्य से अर्जित कीर्ति को नुकसान
(C) लोकसभी परिचर्चा – बदनामी
(D) इनमें से कोई नहीं

11. अतिथि-आतिथेय का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) जिसके आने की कोई तिथि निश्चित न हो – अतिथि की सेवा
(B) हमने बड़ा – हमसे छोटा
(C) रूककर जाने वाला – अतिथि की कमरा
(D) इनमें से कोई नहीं

12. अड़चन-अवरोध का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) किसी काम में कठिनाई उत्पन्न होना – जान-बूझकर बांधा उत्पन्न होना
(B) पहाड़ टूटना – गहरा गड्डा आना
(C) कठिनाई के साथ – रूकावट
(D) इनमें से कोई नहीं

13. अनोखा-अनूठा का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) सभी जगह न देखने वाला – प्रिय वस्तु
(B) सब से अलग – सब के साथ
(C) अजीब – सभी जगह देखने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं

14. अनल-अनिल का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) पेट की आग – हवा
(B) आग – आंधी
(C) कमल – आकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

15. अभिज्ञता-बहुदर्शिता का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) विषय पर पकड़ – विषय विषेशज्ञ
(B) किसी विषय की विशेष जानकारी – लाभ हानि समझने की क्षमता
(C) किसी विषय की सामान्य जानकारी – किसी विषय को कई दृष्टियों से समझने की क्षमता
(D) इनमें से कोई नहीं