हिंदी

1. आर प्रत्यय वाले शब्द | R Pratyay Shabd

(A) ढकेल
(B) सचेत
(C) तबेला
(D) लुहार

2. आनी प्रत्यय वाले शब्द | Aani Pratyay Shabd

(A) सतीश
(B) गुरुआनी
(C) ढालू
(D) उनके

3. आना प्रत्यय वाले शब्द | Aana Pratyay Shabd

(A) मदीना
(B) सुरीला
(C) हर्जाना
(D) सतीश

4. आन प्रत्यय वाले शब्द | Aan Pratyay Shabd

(A) वरिष्ठ
(B) शालीन
(C) उड़ान
(D) मदीना

5. आई प्रत्यय वाले शब्द | Aai Pratyay Shabd

(A) मुखिया
(B) कमाई
(C) बोझिल
(D) वरिष्ठ

6. आ प्रत्यय वाले शब्द | Aa Pratyay Shabd

(A) झाड़न
(B) प्रार्थना
(C) दर्शनीय
(D) लेखा

7. अ प्रत्यय वाले शब्द | A Pratyay Shabd

(A) वासुदेव
(B) कालातीत
(C) गोलंदाज
(D) दोषांध

8. चतुर-चालाक का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) बिना बताये कार्य – धोखा देना
(B) होशियार अच्छे अर्थ में – चतुर निंदा के अर्थ में
(C) बुराई के कार्य – भलाई के कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं

9. दीन-कंगाल का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) धन की कमी से निम्नस्तर की भावनाएं आना – टुकड़े-टुकड़े को मोहताज
(B) भूखा व्यक्ति – फटेहाल व्यक्ति
(C) दया का पात्र – भीख मांगने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं

10. द्रव-द्रव्य का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) पानी – तैरने वाला पदार्थ
(B) तरल पदार्थ – धन
(C) कीमती तरल पदार्थ – सोना
(D) इनमें से कोई नहीं

11. दुर्दम्य-अदम्य का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) जिसका दमन करना कठिन न हो – जिसका दमन किया जा सके
(B) जिसका दमन करना कठिन हो – जिसका दमन न किया जा सके
(C) दमन करने लायक – दमन करने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं

12. दक्ष-पटु का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) शारीरिक कार्यों को तेजी से करने वाला – अभ्यास और प्रशिक्षण से बढ़ जाना
(B) विषय विशेषज्ञ – बातचीत में माहिर
(C) दक्षणा देना – पढ़ना
(D) इनमें से कोई नहीं

13. दीक्षा-शिक्षा का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) आचार्य द्वारा प्रदत्त मंत्र एवं उपदेश – पढ़ाने एवं सिखाने का कार्य
(B) दान मांगकर लाना – पढ़ना
(C) शिक्षा का शुल्क – किताब व कॉपी
(D) इनमें से कोई नहीं

14. दुरूह-गूढ़ का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) बहुत प्रयत्न के साथ समझ में आना – साधारण मनुष्य के लिए समझना बहुत कठिन हो
(B) समझ में न आना – रहस्य
(C) समझना – ढूढ़ना
(D) इनमें से कोई नहीं

15. तरणि-तरणी का अर्थ | शब्द युग्म में अंतर

(A) पृथ्वी – आकाश
(B) सूर्य – नौका
(C) तारें – ग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं