हिंदी

1. विद्या ददाति विनयम का अर्थ

(A) गरीब का कौन मित्र?
(B) मनुष्य के निरक्षर-जीवन से क्या लाभ।
(C) विद्या से विनय आती है।
(D) गुणहीन व्यक्ति बकवास अधिक करते हैं।

2. महाजनो येन गतः स पन्थाः का अर्थ

(A) सभी प्राणियों को अपने समान समझना चाहिए।
(B) मूख को उपदेश देने से उसका क्रोध शान्त नहीं होता।
(C) पेट भरने के लिए अनेक प्रकार के रूप बनाने पड़ते हैं।
(D) महपुरुष जिस पथ से जाते हैं, वही मार्ग अनुकरणीय है।

3. मौनं सर्वार्थ साधनं का अर्थ

(A) सन्तोष सबसे बड़ा सुख है।
(B) चुप रहने से सब काम हो जाते हैं।
(C) आहार, व्यवहार में लल्जा छोड़ने से ही सुख मिलता है।
(D) कुटिल मनुष्यों के साथ सरलता का व्यवहार नीति-युक्त नहीं है।

4. मौनं स्वीकृति लक्षणम् का अर्थ

(A) यत्न करने पर सफलता न मिले तो किसका दोष?
(B) जैसे को तैसा मिलना।
(C) मौन होना स्वीकृति का लक्षण है।
(D) कमजोर व्यक्ति दयारहित होते हैं।

5. मितं च सारं च वचो हि वाग्मिता का अर्थ

(A) संक्षिप्त, सार-रूप में कथन करना ही कला है।
(B) हठ न करना ही बुद्धिमानी है।
(C) कर्मशील मनस्वी व्यक्ति सुख-दुख की परवाह नहीं करता।
(D) भिन्न-भिन्न मनुष्य की प्रवृत्ति भिन्न होती है।

6. परोपकाराय सतां विभूतयः का अर्थ

(A) एक स्थान पर सब गुण नही मिलते।
(B) सर्प को दूध पिलाना उसके विष को बढ़ाना है।
(C) परोपकार सज्जनों की सम्पत्ति होती है।
(D) महल के शिखर पर बैठने से कौआ गरुड़ नहीं हो पाता।

7. जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी का अर्थ

(A) बन्धओं के मध्ये गरीब होकर रहना उचित नहीं है।
(B) मूर्खों के साथ स्वर्ग में रहना भी अच्छा नहीं है।
(C) जननी और जन्म-भूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ होती है।
(D) निवृक्ष प्रदेश में एरण्ड भी पेड़ कहलाने लगता है।

8. उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः का अर्थ

(A) मनुष्य के निरक्षर-जीवन से क्या लाभ।
(B) उद्यमी पुरुष सिंह लक्ष्मी की प्राप्ति करते हैं।
(C) गुणहीन व्यक्ति बकवास अधिक करते हैं।
(D) देव भी निर्बल को दु:ख देता है।

9. अवश्यमेव भोक्तव्यं कृतं कर्म शुभाशुभम् का अर्थ

(A) मूख को उपदेश देने से उसका क्रोध शान्त नहीं होता।
(B) पेट भरने के लिए अनेक प्रकार के रूप बनाने पड़ते हैं।
(C) अच्छे अथवा बुरे जैसे कर्म किये हैं उनका फल भोगना ही पड़ेगा।
(D) गरीब का कौन मित्र?

10. अति सर्वत्र वर्जयेत का अर्थ

(A) अति सर्वत्र वर्जित है।
(B) आहार, व्यवहार में लल्जा छोड़ने से ही सुख मिलता है।
(C) कुटिल मनुष्यों के साथ सरलता का व्यवहार नीति-युक्त नहीं है।
(D) सभी प्राणियों को अपने समान समझना चाहिए।

11. नही पराग नहिं मधुर मधु में कौन सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) विशेषोक्ति अलंकार
(C) अन्योक्ति अलंकार
(D) अतिशयोक्ति अलंकार

12. पलक पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) पलक लगाना
(B) पलक पांवड़े बिछाना
(C) पलकें भारी होना
(D) उपयुक्त सभी

13. गोद पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) गोद भरना
(B) गोद लेना
(C) सूनी गोद
(D) उपयुक्त सभी

14. टांग पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) टांग अड़ाना
(B) ढांग तोड़ना
(C) टांग पसार कर सोना
(D) उपयुक्त सभी

15. मुट्ठी पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) मुट्ठी में होना
(B) मुट्ठी गरम होना
(C) मुट्ठी गरम करना
(D) उपयुक्त सभी