हिंदी

1. एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) पहले से ही दोष होने पर दूसरा दोष भी आ मिलना
(B) पाप जब बहुत बढ़ जाता है तब विनाश होता है
(C) मूर्ख व्यक्ति गुणों की परख नहीं कर सकता
(D) जबरदस्ती घनिष्ठता बढ़ाना

2. सूर्य के समान तेजवान होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

(A) किसी ओर का न रहना
(B) तेजस्वी सुंदर
(C) अत्यधिक सुन्दर होना
(D) इनमें से कोई नहीं

3. बृहस्पति के समान पंडित मुहावरे का अर्थ और वाक्य

(A) सत्यभाषी होना
(B) श्रेष्ठ पंडित
(C) अनन्यतम सेवक, समर्पित सेवक
(D) इनमें से कोई नहीं

4. दानी कर्ण होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रारम्भ करना
(B) उदार दानी
(C) शीघ्र प्रसन्न होना
(D) इनमें से कोई नहीं

5. विदुर की शाक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) भक्ति भाव की पराकाष्ठा
(B) अथक प्रयत्न
(C) पुनीत, पवित्र
(D) इनमें से कोई नहीं

6. राहु-ग्रहण मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) हठ पूर्ण किसी बात पर अटल भाव से डटा रहना
(B) संकट आना
(C) दृढ़-प्रतिज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं

7. स्वामी कार्तिक का सेनापतित्व मुहावरे का अर्थ और वाक्य

(A) अत्यन्त क्रुद्ध होना
(B) अन्त न होना
(C) कुशल सेनापतित्व
(D) इनमें से कोई नहीं

8. हम्मीर-हठ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अत्यधिक हठी
(B) भ्रम, धोखा, छलावा
(C) प्रामाणिक बात
(D) इनमें से कोई नहीं

9. शबरी के बेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) धोखा देकर मारना
(B) दूरदर्शी
(C) प्रेम से तुच्छ वस्तु को ग्रहण करना
(D) इनमें से कोई नहीं

10. उर्वशी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) भाई की नि:स्वार्थ सेवा
(B) अतीव सुंदर होना
(C) असीम त्याग
(D) इनमें से कोई नहीं

11. मेनका होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) आकर्षक, मनमोहक
(B) अत्यधिक सुन्दर होना
(C) रसिक होना, नीतिज्ञ होना
(D) इनमें से कोई नहीं

12. सीता-सावित्री मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) कर्त्तव्य करते हुए मरना
(B) पतिव्रता
(C) घर का भेदी होना, भातृद्रोही होना
(D) इनमें से कोई नहीं

13. हरिश्चंद्र होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) सत्यवादी होना
(B) असम्भव (दुष्कर) कार्य करना
(C) उदार दानी, अप्रतिम दानी
(D) इनमें से कोई नहीं

14. शिव भोले होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) त्यागी होना
(B) छल करना, कठोर बन्धन
(C) अनन्य भक्त
(D) इनमें से कोई नहीं

15. परशुराम का रूप धारण करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अप्राप्य वस्तु की आलोचना
(B) अत्यन्त दृढ़ होना
(C) अत्यंत क्रुद्ध होना
(D) इनमें से कोई नहीं