हिंदी

1. तू डाल-डाल मैं पात-पात का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) किसी की चालबाजी को अच्छी तरह समझना।
(B) ईश्वर सबकी आवश्यकताएं पूरी करता है
(C) जिसका शासन प्रबंध किसी नियम के अधीन न हो
(D) इनमें से कोई नहीं

2. झूठे का मुंह काला सच्चे का बोलबाला का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अंत में सत्य की विजय ही होती है।
(B) तालमेल और सहयोग का अभाव
(C) बुरे आचरण वाले अपने परिजन की निंदा सुनना
(D) इनमें से कोई नहीं

3. जैसे नागनाथ वैसे सांपनाथ का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दुष्टता में दोनों का समान होना
(B) परिवार के सभी लोगों का बिगड़ जाना।
(C) अपने क्षेत्र या घर में सब बलवान होते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं

4. एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है का अर्थ

(A) एक के कारण सभी का बदनाम होना
(B) आदमी का साथ रहने से और सोने को कसौटी पर कसने से ही असलियत का पता चलता है।
(C) दोनों ओर विपत्ति होना।
(D) इनमें से कोई नहीं

5. आधी छोड़ सारी को धावे, आधी रहे न सारी पावे का अर्थ

(A) अधिक लालच से अच्छा जो मिले उसी में संतुष्ट होना
(B) एक के कारण सभी का बदनाम होना
(C) अधिक लालच से अच्छा जो मिले उसी में संतुष्ट होना
(D) इनमें से कोई नहीं

6. आदमी जाने बसे सोना जाने कसे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) आदमी का साथ रहने से और सोने को कसौटी पर कसने से ही असलियत का पता चलता है।
(B) अंत में सत्य की विजय ही होती है।
(C) दुष्टता में दोनों का समान होना
(D) इनमें से कोई नहीं

7. आगे कुआं पीछे खाई का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दोनों ओर विपत्ति होना।
(B) गुप्त बात एकांत में या धीरे कहना
(C) किसी की चालबाजी को अच्छी तरह समझना।
(D) इनमें से कोई नहीं

8. आवां का आवां बिगाड़ना का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) परिवार के सभी लोगों का बिगड़ जाना।
(B) धोखा खाने के बाद सर्तक हो जाना।
(C) आजीवन पाप करने के बाद साधु होने का ढोंग करना।
(D) इनमें से कोई नहीं

9. अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) तालमेल और सहयोग का अभाव
(B) छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है।
(C) एक समय पर सबका भाग्य उदय होता हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

10. अपना सिक्का खोटा हो तो राखनहार का क्या दोष का अर्थ

(A) बुरे आचरण वाले अपने परिजन की निंदा सुनना
(B) पिटाई से सबको डर लगता है।
(C) जैसा नाम वैसे गुण, नाम के अनुरूप होना।
(D) इनमें से कोई नहीं

11. अंधेर नगरी चौपट राजा टका सेर भाजी टका सेर खाजा का अर्थ

(A) जिसका शासन प्रबंध किसी नियम के अधीन न हो
(B) आनंद और उन्नति करने के दिन बीत जाना।
(C) ऐसा शौक जो बेढंगा लगे।
(D) इनमें से कोई नहीं

12. अंधी पीसे, कुत्ता खाए का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) मूर्खों के कमाये धन का दुरुप्रयोग
(B) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है
(C) किसी अभाव में तुच्छों का बड़ों पद पर आसीन होना।
(D) इनमें से कोई नहीं

13. कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) व्यर्थ आडम्बर
(B) असंगत वस्तुओं या व्यक्तियों को एकत्र कर के कुछ बनाना
(C) आंख पर पर्दा पड़ने पर कुछ नहीं सूझता
(D) लाइलाज बीमारी

14. आग लगने पर कुआँ खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) न रुकना
(B) पहले से ही कोई उपाय न करना
(C) असंभव होना
(D) कम सुनना

15. बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) दो व्यक्तियों में बहुत अधिक अंतर होना
(B) बुरा काम बदनामी का कारण बन जाता है
(C) मूर्ख व्यक्ति गुणों की परख नहीं कर सकता
(D) बहुत अधिक प्रत्यन्न करने पर भी, अत्यंत कम लाभ होना