हिंदी

1. खरी मजदूरी चोखा दाम का अर्थ और वाक्य

(A) कम काम और बड़ा दाम
(B) अवसरवादी होना
(C) अच्छा काम और अच्छा दाम
(D) इनमें से कोई नहीं

2. हाथ कंगन को आरसी क्या का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है
(B) मूर्खों के कमाये धन का दुरुप्रयोग
(C) जिसका शासन प्रबंध किसी नियम के अधीन न हो
(D) इनमें से कोई नहीं

3. हंसा थे सो उड़ गये, कागा भये दीवान का अर्थ

(A) किसी अभाव में तुच्छों का बड़ों पद पर आसीन होना।
(B) बुरे आचरण वाले अपने परिजन की निंदा सुनना
(C) ईश्वर सबकी आवश्यकताएं पूरी करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

4. शौक़ीन बुढ़िया चटाई का लहंगा का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) ऐसा शौक जो बेढंगा लगे।
(B) अपने क्षेत्र या घर में सब बलवान होते हैं।
(C) तालमेल और सहयोग का अभाव
(D) इनमें से कोई नहीं

5. वह दिन गए जब खलील खां फाख्ता उड़ाते थे का अर्थ

(A) आनंद और उन्नति करने के दिन बीत जाना।
(B) दोनों ओर विपत्ति होना।
(C) परिवार के सभी लोगों का बिगड़ जाना।
(D) इनमें से कोई नहीं

6. रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) बर्बाद होने पर भी अकड़ना
(B) अधिक लालच से अच्छा जो मिले उसी में संतुष्ट होना
(C) आदमी का साथ रहने से और सोने को कसौटी पर कसने से ही असलियत का पता चलता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

7. बहता पानी रमता जोगी का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) यायावर, जिसका कोई निश्चित पता-ठिकाना न हो।
(B) दुष्टता में दोनों का समान होना
(C) एक के कारण सभी का बदनाम होना
(D) इनमें से कोई नहीं

8. यथा नाम तथा गुण का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) जैसा नाम वैसे गुण, नाम के अनुरूप होना।
(B) किसी की चालबाजी को अच्छी तरह समझना।
(C) अंत में सत्य की विजय ही होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

9. मार के आगे भूत भागता है का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) पिटाई से सबको डर लगता है।
(B) धोखा खाने के बाद सर्तक हो जाना।
(C) गुप्त बात एकांत में या धीरे कहना
(D) इनमें से कोई नहीं

10. बारह बरस बाद घूरे के भी दिन फिरते हैं का अर्थ

(A) एक समय पर सबका भाग्य उदय होता हैं
(B) अधकचरा ज्ञान हमेशा खतरनाक होता है।
(C) आजीवन पाप करने के बाद साधु होने का ढोंग करना।
(D) इनमें से कोई नहीं

11. प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय का अर्थ

(A) छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है।
(B) शक्तिशाली आश्रयदाता से बैर करना।
(C) छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

12. पानी में रहकर मगर से बैर का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) शक्तिशाली आश्रयदाता से बैर करना।
(B) एक समय पर सबका भाग्य उदय होता हैं
(C) पिटाई से सबको डर लगता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

13. नीम हकीम खतरा-ए-जान का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अधकचरा ज्ञान हमेशा खतरनाक होता है।
(B) जैसा नाम वैसे गुण, नाम के अनुरूप होना।
(C) यायावर, जिसका कोई निश्चित पता-ठिकाना न हो।
(D) इनमें से कोई नहीं

14. सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली का अर्थ

(A) आजीवन पाप करने के बाद साधु होने का ढोंग करना।
(B) बर्बाद होने पर भी अकड़ना
(C) आनंद और उन्नति करने के दिन बीत जाना।
(D) इनमें से कोई नहीं

15. क्या दीवारों के भी कान होते हैं का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) गुप्त बात एकांत में या धीरे कहना
(B) मूर्खों के कमाये धन का दुरुप्रयोग
(C) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है
(D) इनमें से कोई नहीं