हिंदी

1. उत्तररामचरित के तृतीय अंक की घटना कहां घटित हुई?

(A) वाल्मीकी आश्रम
(B) चित्रकूट
(C) अयोध्या
(D) पञ्चवटी

2. रघुवंश महाकाव्य किसकी रचना है?

(A) सूरदास
(B) कालिदास
(C) बिहारी
(D) रसखान

3. शिशुपालवधम् प्रथम सर्ग में कौनसा छंद है?

(A) मालिनी
(B) वंशस्थ
(C) उपेन्द्रवज्रा
(D) शिखरिणी

4. दुरोदर (Durodar) का अर्थ क्या है?

(A) दर्दुर:
(B) भूधर:
(C) श्रीधर:
(D) द्यूतम्

5. भर्तृहरि ने नीतिशतक किसमें लिखा है?

(A) गद्य में
(B) पद्य में
(C) श्लोक में
(D) छन्द में

6. कृतांत का अर्थ क्या है?

(A) जिसका अन्त कर दिया गया
(B) जिसने अन्त कर दिया
(C) कृतार्थ
(D) दैव

7. मेघदूत का मूल स्रोत क्या है?

(A) ऐतिहासिक
(B) कवि-कल्पित
(C) जन-श्रुति पर आधारित
(D) इनमें से कोई नहीं

8. शुकनास कौन था?

(A) मंत्री
(B) राजा
(C) दरबारी
(D) पुरोहित

9. कादंबरी का प्रमुख नायक कौन है?

(A) शूद्रक
(B) तारापीड
(C) चन्द्रापीड
(D) वैशम्पायन

10. कादंबरी के प्रारंभ में बाणभट्ट ने कितने श्लोकों की रचना की है?

(A) 10 श्लोकों की
(B) 15 श्लोकों की
(C) 20 श्लोकों की
(D) 25 श्लोकों की

11. कादंबरी के मंगलाचरण में किसकी स्तुति की गई है?

(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) महेश
(D) त्रिगुणमयपरब्रह्म

12. गधा खेत खाए जुलाहा पीटा जाए का अर्थ और वाक्य

(A) गधे से खेत जुतवाना
(B) अल्प लाभ और अधिक लागत होना
(C) अपराध कोई करे और सजा कोई पाये
(D) इनमें से कोई नहीं

13. गंगा गये गंगादास जमुना गये जमुनादास का अर्थ

(A) व्यर्थ का ढोंग करना
(B) प्रदर्शन करना
(C) अवसरवादी होना
(D) इनमें से कोई नहीं

14. खुदा गंजे को नाखून न दे का अर्थ और वाक्य

(A) अत्याचारी को शक्ति देना
(B) अशिक्षित व्यक्ति का ऊंची-ऊंची बातें करना
(C) अत्याचारी को शक्ति व अधिकारों से वंचित रखना
(D) अधिकारों से उपयोग

15. खरी मजदूरी चोखा काम का अर्थ और वाक्य

(A) कम वेतन ज्यादा कामा
(B) बिना वेतन के काम निकलवाना
(C) अच्छा वेतन अच्छा काम
(D) इनमें से कोई नहीं