विश्व का भूगोल

विश्व का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | World Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले विश्व का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें विश्व का भौतिक स्वरूप, विश्व की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, विश्व का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. पूर्व का मोती किसे कहा जाता है?

(A) जापान
(B) हांगकांग
(C) श्रीलंका
(D) ताइवान

2. चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(A) ह्वांगहो नदी
(B) नील नदी
(C) अमेजन नदी
(D) आंग नदी

3. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?

(A) महानदी का डेल्टा
(B) नील नदी का डेल्टा
(C) गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी का डेल्टा
(D) कृष्ण-कावेरी नदी का डेल्टा

4. विश्व की सबसे ऊंची इमारत कहां है?

(A) एम्पायर एस्टेट बिल्डिंग (न्यूयॉर्क)
(B) बुर्ज खलीफा (दुबई)
(C) ताइपोई 101 (ताइपेई)
(D) पेट्रानॉए टॉवर (कुआलालम्पुर)

5. पम्पास घास के मैदान कहां है?

(A) उत्तरी अफ्रीका
(B) अर्जेंटीना
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमेरिका

6. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वार कहां आता है?

(A) कच्छ की खाड़ी
(B) फंडी की खाड़ी
(C) खम्भात की खाड़ी
(D) उत्तरी सागर

7. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है?

(A) राइन
(B) गंगा
(C) टिग्रिस
(D) टेम्स

8. टाइफून कहाँ आता है?

(A) चीनी सागर में
(B) उत्तरी सागर
(C) ताइवान जलडमरूमध्य
(D) पार्सल आईलैंड्स

9. चक्रवात के केंद्र में कौन सा वायुदाब पाया जाता है?

(A) निम्न दाब
(B) सम दाब
(C) उच्च दाब
(D) इनमें से कोई नहीं

10. आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है?

(A) फॉन
(B) चिनूक
(C) सिरोको
(D) खमसिन

11. समान वर्षा की मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है?

(A) आइसोबाथ
(B) आइसोराइम
(C) आइसोहाइट
(D) आइसोनेफ

12. वर्ष भर वर्षा किस क्षेत्र में होती है?

(A) मानसूनी
(B) भूमध्य रेखीय
(C) भूमध्यसागरीय
(D) टुण्ड्रा

13. जांबेजी नदी किस देश में है?

(A) जिम्बाब्वे
(B) जाम्बिया
(C) मिस्र
(D) A और B दोनों

14. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) नाइजर नदी
(B) जाम्बेजी नदी
(C) कांगो नदी
(D) ऑरेन्ज नदी

15. स्वेज नहर किसे जोड़ती है?

(A) भूमध्य सागर व लाल सागर
(B) बाल्टिक सागर व कैस्पियन सागर
(C) लाल सागर व कैस्पियन सागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं