विश्व का भूगोल

विश्व का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | World Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले विश्व का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें विश्व का भौतिक स्वरूप, विश्व की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, विश्व का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. किस क्षेत्र में साल भर वर्षा होती है?

(A) एटलस
(B) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
(C) कांगो
(D) उत्तरी चीन

2. चंद्र ग्रहण किस कारण होता है?

(A) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी का एक रेखा में होना
(B) चंद्रमा का पेरिजी पर और धरती पेरिहीलियन पर है
(C) धरती पेरिहीलियन पर तथा चंद्रमा एपोज़ी पर है
(D) चंद्रमा और पृथ्वी सूर्य के सापेक्ष समकोण पर हैं

3. ग्रैन्ड कैन्यन किस नदी पर है?

(A) मिसीसीपी
(B) मिसोरी
(C) कोलरेडो
(D) लारेंस

4. लाल ग्रह कौन से ग्रह को कहा जाता है?

(A) शुक्र
(B) बुध
(C) शनि
(D) मंगल

5. ग्रह में कौन आकार में सबसे बड़ा है?

(A) शुक्र
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध

6. उदगार के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं?

(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(B) चार प्रकार के
(C) पांच प्रकार के

7. विसुवियस कौन सा ज्वालामुखी है?

(A) मृत ज्वालामुखी
(B) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(B) सक्रिय ज्वालामुखी
(C) इनमें से कोई नहीं

8. विसुवियस ज्वालामुखी कहाँ है?

(A) म्यांमार
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ईरान
(D)इटली

9. प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?

(A) पोपा (म्यांमार)
(B) विसुवियस (इटली)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) विसुवियस (इटली)

10. सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?

(A) पोपा (म्यांमार)
(B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) एटना (इटली)

11. विश्व को शांत ज्वालामुखी कौन सा है?

(A) पोपा (म्यांमार)
(B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) उपयुक्त सभी

12. पृथ्वी पर ज्वालामुखी निकलने का क्या कारण है?

(A) प्लेट विवर्तनिकी
(B) कमजोर भू-पटल का होना
(C) गैसों की उत्पत्ति
(D) उपयुक्त सभी

13. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?

(A) जल वाष्प
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन फ्लोराइड

14. विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?

(A) मैक्सिको
(B) ईरान
(C) ओसाका
(D) हवाई

15. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितनी झुकी है?
Question Asked : UPPSC 2016

(A) दीर्घवृत्तीय धुरी से 22.0°
(B) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5°
(C) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.0°
(D) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5°