भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. तटीय प्रवाल भित्ति एवं स्थल खण्ड के बीच विकसित होने वाले लैगून को क्या कहा जाता है?

(A) एटॉल
(B) कयाल
(C) कारवाँ
(D) बोट चैनल

2. निम्नलिखित में कौन-सा एक पत्तन गुजरात में पोत के तोड़ने एवं मरम्मत हेतु प्रसिद्ध है?

(A) पोरबंदर
(B) पाटन
(C) पीपावाव
(D) माण्डवी

3. गंगा नदी अपने मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती है। यह डेल्टा कहाँ से प्रारम्भ होता है?

(A) कोलकाता से
(B) गौर से
(C) बजबज से
(D) सुन्दर वन से

4. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) जी. बी. एयरी
(B) विलियम वेवेल
(C) लाप्लास
(D) डेविस

5. जलडमरूमध्यों से निकली गई कौन सी सुरंग यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है?

(A) डेविस जलडमरूमध्य
(B) डेनमार्क जलडमरूमध्य
(C) डोवर जलडमरूमध्य
(D) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य

6. तीन सागरों पर तट रेखा वाला एकमात्र पश्चिम यूरोपीय देश कौनसा है?

(A) पुर्तगाल
(B) बेल्जियम
(C) स्पेन
(D) फ्रांस

7. पृथ्वी का सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तन्त्र निम्नलिखित में से कौन है?

(A) जलमण्डल
(B) जीवोम
(C) स्थलमण्डल
(D) जैवमण्डल

8. जापान के चार द्वीपों का उत्तर से दक्षिण अनुक्रम में कौन सही है?

(A) हैकेडो, होन्शु, क्यूशू, शिकोकू
(B) होकैडो, शिकोकू, होन्शु, क्यूशू
(C) होकैडो, होन्शू, शिकोकू, क्यूशू
(D) होकैडो, क्यूशू, होन्शु, शिकोकू

9. पृथ्वी की सतह का वह भाग, जिस पर भूकम्पीय तरंगों को सर्वप्रथम रिकॉर्ड किया जाता है, क्या कहलाता है?

(A) भूकम्प मूल
(B) अधिकेन्द्र
(C) सीस्मोसाइट
(D) इनमें से कोई नहीं