भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई?

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 20 फरवरी 1987
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 20 जनवरी 1987

2. क्षोभमंडल की औसत ऊंचाई कितनी है?

(A) 10 से 12 किलोमीटर
(B) 10 से 15 किलोमीटर
(C) 10 से 20 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती

3. पृथ्वी से सूर्य की ऊंचाई कितनी है?

(A) 14,00,00,000 किलोमीटर
(B) 14,50,00,000 किलोमीटर
(C) 14,96,00,000 किलोमीटर
(D) ज्ञात नहीं की जा सकती

4. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड

5. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड

6. क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड

7. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

8. क्षेत्रफल की दृष्टि से दक्षिण भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश

9. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश

10. कितने प्रकार की मिट्टी भारत में पायी जाती है?

(A) 5 प्रकार
(B) 8 प्रकार
(C) 10 प्रकार
(D) 12 प्रकार

11. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है?

(A) 3.0 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(B) 3.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(C) 3.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(D) 4.0 मिलियन वर्ग किलोमीटर

12. अमेरिका की राजधानी कहाँ पर है?

(A) वेलिंग्टन
(B) वॉशिंगटन डी.सी
(C) सिडनी
(D) हवाना

13. अमेरिका की राजधानी क्या है?

(A) वेलिंग्टन
(B) कैनबरा
(C) वॉशिंगटन डी.सी
(D) हवाना

14. भारत की राजधानी क्या है?

(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) मुबंई

15. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है?

(A) वेलिंग्टन
(B) कैनबरा
(C) काराकस
(D) हवाना