भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. सन सिटी कहां अवस्थित है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) इटली में
(B) जापान में
(C) मैक्सिमों में
(D) दक्षिण अफ्रीका में

2. पूर्वी द्वीप समूह का कौन-सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) बोर्नियो
(B) सेलीबीज
(C) न्यू गिनी
(D) तिमोर

3. उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) क्षोभमण्डल
(B) तापमण्डल
(C) आयतजमण्डल
(D) बर्हिर्मण्डल

4. मकर रेखा भारत में कितने राज्यों से गुजरती है?

(A) 2 राज्यों से
(B) 3 राज्यों से
(C) 5 राज्यों से
(D) किसी भी राज्य से नहीं

5. हंबनटोटा बंदरगाह कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) ईरान
(B) श्रीलंका
(C) जापान
(D) पाकिस्तान

6. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) भारिया
(B) गोंड
(C) सहरिया
(D) कोरकू

7. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) अलीराजपुर
(D) डिडोरी

8. मध्य प्रदेश की जलवायु कैसी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) भूमध्यरेखीय
(B) मरुस्थलीय
(C) ध्रुवीय
(D) मानसूनी

9. उत्तर प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से मिलती है?

(A) 8 राज्यों
(B) 9 राज्यों
(C) 10 राज्यों
(D) 12 राज्यों

10. सर्वाधिक राज्यों की सीमा को छूने वाला राज्य कौनसा है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

11. भारत की सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) ब्रह्रापुत्र
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) सिन्धु

12. भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 5
(C) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 7

13. पांडिचेरी की स्थापना कब हुई थी?

(A) 10 नवंबर 1956
(B) 7 जनवरी 1963
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 7 जनवरी 1936

14. लक्षद्वीप की स्थापना कब हुई थी?

(A) 10 नवंबर 1956
(B) 1 जनवरी 1971
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 21 नवंबर 1966

15. दिल्ली की स्थापना कब हुई थी?

(A) जनवरी 1911
(B) जनवरी 1971
(C) दिसंबर 1911
(D) नवंबर 1966