भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. माही बजाज सागर बांध कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

2. सूपा बांध किस प्रदेश में है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

3. बिशॉप झरना किस प्रदेश में है?

(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

4. फरक्का परियोजना किस नदी पर है?

(A) गंगा
(B) ब्रह्रापुत्र
(C) गोदावरी
(D) कृष्ण

5. संसाधन होते नहीं बन जाते हैं किसका कथन है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) गोट्ज
(B) आरएन ब्राउन
(C) आई मफ्र्री
(D) ई. जिम्मरमैन

6. दुधवा नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?

(A) बांदा
(B) हमीरपूर
(C) वाराणसी
(D) लखीमपूर

7. दुधवा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) असम
(B) उत्तराखण्ड
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

8. राजस्थान में सौर वेधशाला कहां स्थित है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) जयपुर में
(B) उदयपुर में
(C) कोटा में
(D) अजमेर में

9. भारत में किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) बैंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई

10. सबसे अधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) मरुस्थल
(B) पर्वत
(C) महासागर
(D) वन

11. ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) क्षोभमंडल में
(B) समतापमंडल में
(C) क्षोभसीमा में
(D) प्रकाशमंडल में

12. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) क्षोभमण्डल में
(B) समतापमण्डल में
(C) क्षोभसीमा में
(D) प्रकाशमण्डल में

13. ओजोन परत कहां अवस्थित रहती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर

14. बाकू किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) स्वर्ण
(B) लौह अयस्क
(C) खनिज तेल
(D) जस्ता

15. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) बाब-अल-मनदेब
(B) होर्मुज
(C) बोसापोरस
(D) मलक्का