भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) छत्तीसगढ़
(D) कर्नाटक

2. दूधसागर झरना कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गोवा
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

3. बसव सागर (नारायणपुर) बांध कहां स्थित है?

(A) उड़ीसा
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) पंजाब

4. गंगा हरितमा योजना किस राज्य में शुरू हुई है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल

5. कमुठी सोलर पावर प्रोजेक्ट कहां स्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंन्ध्र प्रदेश

6. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित किया जा रहा है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) बिहार

7. झुमरी तिलैया किस राज्य में है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल

8. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(A) शिवपुरी
(B) ग्वालियर
(C) सतपुड़ा
(D) नीमच

9. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

10. अथिरापल्ली जलप्रपात कहां स्थित है?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंन्ध्र प्रदेश
(D) उड़ीसा

11. मीठापुर सोलर पावर प्लांट कहां पर स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

12. दाभोल विद्युत परियोजना किस नदी पर है?

(A) कृष्णा नदी
(B) कावेरी नदी
(C) गंगा नदी
(D) नर्मदा नदी

13. जोग या गरसोप्पा जलप्रपात किस नदी पर है?

(A) कृष्णा नदी
(B) शरावती नदी
(C) गोदावरी नदी
(D) नर्मदा नदी

14. रेहला जलप्रपात किस प्रदेश में है?

(A) पंजाब
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

15. दादा धूनीवाले थर्मल पावर प्लांट कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) आंन्ध्र प्रदेश