भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. विश्व की सबसे लंबी बलुआ पत्थर की सुरंग कहां खोजी गई है?
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
(E) नागालैण्ड

2. पृथ्वी सूर्य का चक्कर कितने दिनों में लगाती है?

(A) 365 दिन
(B) 365.15 दिन
(C) 365.256 दिन
(D) 366 दिन

3. चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) 1.0 सेकण्ड
(B) 1.2 सेकण्ड
(C) 1.3 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड

4. टिहरी बांध किस नदी पर है?

(A) भागीरथी नदी
(B) यमुना नदी
(C) गोमती नदी
(D) गंगा नदी

5. टिहरी बांध कहां स्थित है?

(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) पंजाब

6. मेट्टूर बांध कहां स्थित है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब

7. विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) आंन्ध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक

8. केवटी जलप्रपात किस नदी पर है?

(A) महाना
(B) बीहड़ नदी (रीवा)
(C) जामनेर
(D) अरावली श्रृंखला

9. केवटी जलप्रपात किस प्रदेश में है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

10. तिरोडा थर्मल पावर स्टेशन किस प्रदेश में है?

(A) गोवा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) असम

11. तुंगभद्रा नदी परियोजना किस राज्य में है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) उतर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

12. तुंगभद्रा बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) कुमुदवती नदी
(B) वेदवती नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) तुंगा नदी

13. बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान कहां है?

(A) मेघालय
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) त्रिपुरा

14. गोकक जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) गंगा
(B) भागीरथी
(C) मंदाकिनी
(D) घटप्रभा

15. लखवार बांध किस नदी पर है?

(A) गंगा
(B) भागीरथी
(C) मंदाकिनी
(D) यमुना