भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 44
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 5
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 77

2. भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 47
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 47A
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 74
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 77

3. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है?

(A) 200 राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) 208 राष्ट्रीय राजमार्ग
(C) 220 राष्ट्रीय राजमार्ग
(D) 228 राष्ट्रीय राजमार्ग

4. अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु क्या है?

(A) 370 मिलियन वर्ष
(B) 470 मिलियन वर्ष
(C) 570 मिलियन वर्ष
(D) 670 मिलियन वर्ष

5. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है?

(A) यूरेनियम डेटिंग
(B) कार्बन डेटिंग
(C) एटॉमिक क्लॉक
(D) बायो क्लॉक

6. आग्नेय चट्टान किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) ग्रेनाइट
(B) नांइस
(C) झाँवाँ
(D) बेसाल्ट

7. जिन ज्वारों की ऊंचाई सामान्य ज्वार से 20% अधिक होती है, उन्हें क्या कहते हैं?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) वृहत ज्वार भाटा
(B) लघु ज्वार भाटा
(C) अपभू और भूमिनीच ज्वार
(D) दैनिक और अर्ध सैनिक ज्वार

8. कौन सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) लोहित
(B) तुंगभद्रा
(C) शरावती (श्रावती)
(D) कृष्णा

9. किस नदी से गरसोप्पा जलप्रपात बनता है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) लोहित
(B) तुंगभद्रा
(C) शरावती (श्रावती)
(D) कृष्णा

10. कर्क रेखा किस देश से होकर गुजरती है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) उत्तरी सूडान
(B) चाड
(C) माली
(D) यमन

11. सेंटोसा द्वीप कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) सिंगापुर
(B) चीन
(C) आॅस्ट्रेलिया
(D) श्रीलंका

12. किस प्रकार के मेघ में सतत वर्षण के गुण होते हैं?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) पक्षाभ कपासी मेघ
(B) कपासी मेघ
(C) वर्षा स्तरी मेघ
(D) कपासी वर्षी मेघ

13. माजुली द्वीप किस नदी में स्थित है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) जमुना
(B) पद्ममा
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र

14. माजुली द्वीप कहाँ है?

(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) असम

15. किसे डेल्टा प्रदेश की उपरिभूमि कहते हैं?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) बेफ
(B) बिल्स
(C) पेह
(D) चार्स