भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत का कौनसा शहर स्टील सिटी कहा जाता है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) कोधि
(D) जमशेदपुर

2. भारत में सबसे बड़ा मिट्टी समूह का कौनसा वर्ग है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी

3. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी

4. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) चिल्का झील (उड़ीसा)
(B) सांभर झील (राजस्थान)
(C) थोल झील (गुजरात)
(D) डीडवाना झील (राजस्थान)

5. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) 38 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत

6. कपास उत्पादन में भारत का स्थान कौनसा है?

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

7. व्यास कुंड से उत्पन्न होने वाली नदी कौनसी है?

(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) ब्रह्मपुत्र नदी
(D) व्‍यास नदी

8. संस्कृत नाम इरावती किस नदी से जुड़ा है?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) इरावती नदी

9. चीन का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 9,596,961 किमी.
(B) 17,098,246 किमी.
(C) 7,196,961 किमी.
(D) 8,596,251 किमी.

10. रूस का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 9,198,246 किमी.
(B) 18,018,246 किमी.
(C) 17,098,246 किमी.
(D) 8,596,251 किमी.

11. पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 881,913 किमी.
(B) 17,098,246 किमी.
(C) 9,596,961 किमी.
(D) 8,596,251 किमी.

12. ‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है’ या कथन संबंधित है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) जलवायु वर्गीकरण
(B) जलप्रपात वर्गीकरण
(C) आणविक वर्गीकरण
(D) जीववैज्ञानिक वर्गीकरण

13. ‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है’ यह किसका कथन है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) थार्नथ्वेट
(B) कोपेन
(C) ट्रीवार्था
(D) स्टैम्प

14. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) जोग जलप्रपात
(B) कुंचीकल जलप्रपात
(C) राकिम कुण्ड जलप्रपात
(D) केवति जलप्रपात

15. कर्क रेखा भारत में कितने राज्यों से गुजरती है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) 8 राज्यों से
(B) 9 राज्यों से
(C) 10 राज्यों से
(D) 11 राज्यों से