भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. पटाका (Pataca) किस देश की मुद्रा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) पनामा
(B) लाओस
(C) मकाऊ
(D) मैक्सिको

2. कौन-सा जलकाय अंडमान द्वीपों को निकोबार द्वीपों से अलग करता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 6 चैनल
(B) 8 चैनल
(C) 9 चैनल
(D) 10 चैनल

3. रोहतांग दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम

4. चंद्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का कितना है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 1/3वाँ
(B) 1/4वाँ
(C) 1/5वाँ
(D) 1/6वाँ

5. चाय (Tea) का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैटिक
(C) शेन नुंग
(D) रॉबर्ट क्लाइव

6. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) जापान

7. किस राज्य में दो से अधिक प्रमुख बंदरगाह है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु

8. भारत में कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) महानदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) नर्मदा नदी

9. किस खनिज के उत्पादन में भारत विश्व में अग्रणी है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) चादरी अभ्रक
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) लौह अयस्क

10. सर्वाधिक ऊंचाई में स्थित दर्रा कौन सा है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) जोजिला
(B) रोहतंग
(C) नाथू ला
(D) खैबर

11. विश्व में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) भारत
(B) चीन
(C) ब्राज़ील
(D) जापान

12. किस क्षेत्र में भूमध्यसागरीय जलवायु प्रचलित नहीं है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) मध्य चिली
(B) केप टाउन
(C) एडिलेड
(D) पम्पाज़

13. स्थल रुद्ध देश (Landlocked Country) क्या है?

(A) चारों ओर से सिर्फ नदी से घिरे देश
(B) चारों ओर से सिर्फ रेगिस्तान से घिरे देश
(C) चारों ओर से सिर्फ स्थल से घिरे देश
(D) चारों ओर से सिर्फ स्थल से घिरे राज्य

14. अलमत्ती बांध किस नदी पर है?

(A) गोदावरी नदी
(B) कावेरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) महानदी

15. पृथ्वी से मंगल ग्रह की दूरी कितनी है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) 45.6 मिलियन किलोमीटर
(B) 54.6 मिलियन किलोमीटर
(C) 56.4 मिलियन किलोमीटर
(D) 58.4 मिलियन किलोमीटर