भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात कौन सा है?

(A) येन्ना जलप्रपात
(B) पुनामा जलप्रपात
(D) कुंचिकल जलप्रपात
(C) जोग या गरसोप्पा जलप्रपात

2. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस नदी पर है?

(A) शरावती नदी
(B) नर्मदा नदी
(D) वराही नदी
(C) कावेरी नदी

3. कुंचिकल जलप्रपात कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. सोन नदी किस दिशा में बहती है?

(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर पूर्व

5. सोन नदी कहां से निकलती है?

(A) गोमत ताल
(B) मप्छाचुँगो
(C) गोमुख
(D) अमरकंटक

6. लोहित नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) ब्रह्मपुत्र नदी
(D) तिब्बत

7. बगलिहार बांध किस नदी पर स्थित है?

(A) झेलम नदी
(B) सतलुज नदी
(C) गंडक नदी
(D) चिनाब नदी

8. भारत की प्रमुख नदी कौन सी है?

(A) गंगा नदी
(B) अलकनंदा नदी
(C) गोमती नदी
(D) यमुना नदी

9. भारत की चौड़ी नदी कौन सी है?

(A) ब्रह्मपुत्र नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) सिन्धु नदी
(D) रावी नदी

10. भारत की कौन सी नदी उलटी बहती है?

(A) नर्मदा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) सिन्धु नदी
(D) रावी नदी

11. भारत की कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?

(A) नर्मदा और सतलज
(B) नर्मदा और ताप्ती
(C) सिन्धु और ताप्ती
(D) सिन्धु और रावी

12. भारत की प्रमुख नदियाँ कितनी है?

(A) 35 नदियाँ
(B) 38 नदियाँ
(C) 40 नदियाँ
(D) 45 नदियाँ

13. भारत की पवित्र नदी कौन सी है?

(A) गंगा नदी
(B) अलकनंदा नदी
(C) गोमती नदी
(D) यमुना नदी

14. भारत की राष्ट्रीय नदी कौन सी है?

(A) अलकनंदा नदी
(B) यमुना नदी
(C) गंगा नदी
(D) गोमती नदी

15. भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) कंचनजंघा
(B) नंदा देवी
(C) K2 (गॉडविन आॅस्टेन)
(D) कामेट