भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. अरावली पर्वतमाला का विस्तार कितने जिलों में है?

(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18

2. नाग पहाड़ (Nag Pahad) कहाँ स्थित है?

(A) सीकर के पश्चिम में
(B) कुंभलगढ़ के उत्तर में
(C) अजमेर के पश्चिम में
(D) पुष्कर के पश्चिम में

3. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन सा है?

(A) हिमालय
(B) अजमेर
(C) नीलगिरि
(D) अरावली

4. राजस्थान के सबसे निकट बंदरगाह कौन सा है?

(A) तूतीकोरीन
(B) कांडला
(C) पारादीप
(D) कोचीन

5. राजस्थान के किस जिले में जरगा पर्वत है?

(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) सिरोही
(D) राजसमंद

6. थार के मरुस्थल की उत्पत्ति कैसे हुई?

(A) शुष्कता में वृद्धि से
(B) बालू निक्षेपों में वृद्धि से
(C) भूगर्भिक हलचल से
(D) अत्यधिक खनन से

7. राजस्थान का मानक समय किस देशांतर रेखा से निर्धारित है?

(A) 70° पूर्वी देशान्तर
(B) 75° पूर्वी देशान्तर
(C) 82 1/2° पश्चिमी देशान्तर
(D) 82° पूर्वी देशान्तर

8. राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है?

(A) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
(B) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में
(C) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध में
(D) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में

9. मावठ (Mavath) क्या है?

(A) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पति
(B) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा
(C) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं हेतु उगाया गया चारा
(D) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू

10. लसाडिया का पठार कहाँ स्थित है?

(A) सीकर
(B) सिरोही
(C) उदयपुर
(D) चित्तौड़गढ़

11. राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है?

(A) मेसा पठार
(B) उड़िया पठार
(C) भोरठ का पठार
(D) आबू पर्वत

12. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण क्या है?

(A) विषाणु संक्रमण
(B) जीवाणु संक्रमण
(D) जानवरों को दर्द निवारक देना
(C) जानवरों को इस्ट्रोजन इंजेक्शन देना

13. भारत का सबसे प्राचीनतम पर्वत कौन सा है?

(A) हिमालय
(B) विन्ध्याचल
(D) अरावली
(C) नीलगिरि

14. दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है?

(A) 21 जून
(B) 25 दिसम्बर
(D) 22 दिसंबर
(C) 23 मार्च

15. साल का सबसे बड़ा दिन किस तारीख को होता है?
Question Asked : UPPSC Pre 1992

(A) 22 जुलाई
(B) 25 दिसम्बर
(D) 21 जून
(C) 23 मार्च