भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. कच्छ वनस्पति का सुंदरवन किस राज्य में है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश

2. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?

(A) भाकर
(B) भोरठ
(C) गिरवा
(D) सांगलिया

3. देशहरो (Deshaharo) क्या है?

(A) कुंभलगढ़ एवं उदयपुर के बीच का क्षेत्र
(B) अचलगढत्र एवं गोगून्दा के बीच का क्षेत्र
(C) रागा एवं जरगा पर्वत चोटियों के मध्यवर्ती क्षेत्र
(D) प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ के बीच का पहाड़ी क्षेत्र

4. राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में बांटा गया है?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

5. छप्पन का मैदान राजस्थान के किस नदी बेसिन में स्थित है?

(A) माही
(B) चंबल
(C) बनास
(D) लूनी

6. राजस्थान में लाठी सीरीज कहां स्थित है?

(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

7. राजस्थान में लाठी सीरीज क्या है?

(A) भू-गर्भीय जलपट्टी
(B) खनिज पट्टी
(C) गाय की एक प्रजाति
(D) वन्य जीव श्रृंखला

8. मेसा का पठार कहाँ स्थित है?

(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) चित्तौड़गढ़
(D) बांसवाड़ा

9. कर्नल जेम्स टॉड ने ‘हिन्दू ओलम्पस’ किसे कहा है?

(A) टॉडगढ़
(B) मांउट आबू
(C) कुंभलगढ़ का पठारी भाग
(D) ऊपरमाल का पठारी भाग

10. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?

(A) सवाई माधोपुर
(B) भरतपुर
(C) धौलपुर
(D) कोटा

11. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से लगती है?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

12. राजस्थान की कूबड़ पट्टी (Haunch Back Belt) कहां है?

(A) भरतपुर-अलवर
(B) कोटा-बूंदी
(C) बांसवाड़ा-डूंगरपुर
(D) नागौर-अजमेर

13. अरावली पर्वतमाला के प्रमुख दर्रे कौन से है?

(A) रोहतांग दर्रा एवं हाथी दर्रा
(B) जोजिला दर्रा एवं देसूरी दर्रा
(C) देसूरी की नाल एवं हाथी दर्रा
(D) देसूरी दर्रा एवं रोहतांग दर्रा

14. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(A) 10.41%
(B) 11.11%
(C) 5.6%
(D) 10%

15. राजस्थान में कर्क रेखा कहां से गुजरती है?

(A) जालौर एवं जैसलमेर
(B) जैसलमेर एवं बाँसवाड़ा
(C) डूँगरपुर एवं बाँसवाड़ा
(D) ​सिरोही एवं जैसलमेर