भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. रामेश्वरम किस राज्य का हिस्सा है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

2. पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट का मिलन स्थल कहां है?

(A) अनईमुडी
(B) नीलगिरी
(C) मलयगिरी
(D) अनाईमलई

3. अकुम एवं तोड़ी किस प्रकार के वाद्य हैं?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) घन वाद्य
(B) तंतु वाद्य
(C) सुषिर व़ाद्य
(D) इनमें से कोई नहीं

4. अलबामा हिल (Alabama Hills) कहां स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बीजापुर अपलैंड के पश्चिम में
(B) बीजापुर अपलैंड के पूर्व में
(C) बीजापुर अपलैंड के दक्षिण में
(D) बीजापुर अपलैंड के उत्तर में

5. सीताबेंगरा गुफ़ा में निर्मित नाट्यशाला कहां स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) रायगढ़ में
(B) रामगढ़ में
(C) नवागढ़ में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

6. उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण क्या है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बंगाल की खाड़ी का चक्रवात
(B) पश्चिमी विभोभ
(C) स्थानीय तापांतर
(D) उत्तर पूर्वी हवाएं

7. राजस्थान में प्रथम सीमेंट कारखाना कहां स्थापित हुआ था?

(A) जोधपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बूंदी
(D) नागौर

8. राजस्थान में सफेद सीमेंट का कारखाना कहां स्थित है?

(A) जोधपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) सिहोही
(D) नागौर

9. सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

10. सीमेंट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

11. भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु

12. कौन सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) एल्युमीनियम
(B) सीमेंट
(C) उर्वरक
(D) फैंरो-मैंगनीज

13. कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को मुख्य कच्चा माल के रूप में प्रयोग करता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) एल्युमीनियम
(B) सीमेंट
(C) उर्वरक
(D) फैंरो-मैंगनीज

14. मलाजखंड किस खनिज उत्पादन से अग्रणी है?

(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) तांबा अयस्क
(D) बॉक्साइट

15. मध्य प्रदेश का मलाजखंड किस खनिज के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) तांबा अयस्क
(D) बॉक्साइट