भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. निकोलस कोपरनिकस किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) दूरबीन के ​आविष्कार के लिए
(B) यह बताने के लिए कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं न कि पृथ्वी के
(C) कैलकुलस (Calculus) की खोज के लिए
(D) मानव शरीर को शल्य क्रिया का अध्ययन करने के लिए

2. भारत में किस नदी को खुला नाला कहा जाता है?

(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) गोदावरी नदी

3. स्वेज नहर (Suez canal) किसे जोड़ती है?

(A) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(B) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(C) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(D) इनमें से कोई नहीं

4. सीन नदी किस नगर से होकर बहती है?

(A) लंदन से
(B) पेरिस से
(C) रोम से
(D) फ्रैंकफर्ट से

5. गोबी मरुस्थल कहाँ पर स्थित है?

(A) चीन में
(B) पश्चिम अफ्रीका में
(C) दक्षिण आस्ट्रेलिया में
(D) दक्षिण अमेरिका में

6. लक्षद्वीप द्वीप समूह कहाँ स्थित है?

(A) दक्षिण पश्चिम भारत में
(B) दक्षिण भारत में
(C) दक्षिण पूर्वी भारत में
(D) प. बंगाल के निकट पूर्वी भारत में

7. मुण्डा जनजातियां कहाँ अधिक बसी है?

(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) असम में
(D) बिहार में

8. उत्तर प्रदेश कितने क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?

(A) 11 शस्य-जलवायु क्षेत्रों में
(B) 9 शस्य-जलवायु क्षेत्रों में
(C) 7 शस्य-जलवायु क्षेत्रों में
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

9. मरीचिका किसका उदाहरण है?

(A) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(B) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(C) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(D) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का

10. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?

(A) 5.5 मिनट
(B) 6.8 मिनट
(C) 8.3 मिनट
(D) 9.5 मिनट

11. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) बेंगलुरु में
(B) छोटा नागपुर में
(C) देहरादून में
(D) नागपुर में

12. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है?

(A) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर को
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

13. माउंट एटना (Mount Etna) क्या है?

(A) एक पर्वत
(B) एक पर्वत शिखर
(C) एक ज्वालामुखी
(D) एक पठार

14. आम्र वर्षा (Mango Shower) क्या है?

(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल

15. हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?

(A) ज्वालामुखी पर्वत
(B) वलित पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत