भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. कावेरी जल विवाद किसके मध्य है?

(A) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु का
(B) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का
(C) कर्नाटक एवं तमिलनाडु का
(D) तमिलनाडु एवं पांडिचेरी का

2. भाखड़ा नांगल परियोजना किसकी संयुक्त परियोजना है?

(A) हरियाणा-पंजाब-राजस्थान की
(B) हरियाणा-पंजाब-दिल्ली की
(C) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा-पंजाब की
(D) पंजाब-दिल्ली-राजस्थान की

3. शिवालिक श्रेणी का निर्माण कहां हुआ है?

(A) इयोजोइक में
(B) पैल्योजोइक में
(C) मेसोजोइक में
(D) केनोजोइक में

4. मंगोलायड प्रजाति भारत में कहां पायी जाती हैं?

(A) दक्षिण क्षेत्र
(B) दक्षिणी मध्य क्षेत्र
(C) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
(D) उत्तर-पूर्व क्षेत्र

5. विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?

(A) हिमालय
(B) एण्डीज
(C) रॉकीज
(D) आल्पस

6. जिस तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं वह तारा कौन-सा है?

(A) सप्तऋषि
(B) मृग
(C) वृश्चिक
(D) वृष

7. शुक्र ग्रह का रंग कैसा होता है?

(A) लाल
(B) ​हल्का पीला सफेद
(C) काला
(D) नारंगी

8. सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) पृथ्वी

9. भद्रावती लौह इस्पात उत्पादन केंद्र किस राज्य में है?

(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार

10. भद्रावती लौह इस्पात कहाँ स्थित है?

(A) भद्रावती नदी पर
(B) भद्रा नदी पर
(C) तुंग नदी पर
(D) तुंगभद्रा नदी पर

11. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमि​लनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

12. बांगर (Bangar) किसे कहते हैं?

(A) भाबर
(B) कछारी मिट्टी
(C) खादर
(D) खोण्डोलाइट

13. कछारी मिट्टी क्या है?

(A) भाबर
(B) बांगर
(C) खादर
(D) खोण्डोलाइट

14. चेरापूंजी (Cherrapunji) कहां स्थित है?

(A) असम राज्य में
(B) मणिपुर राज्य में
(C) मेघालय राज्य में
(D) मिजोरम राज्य में

15. ओजोन परत (Ozon Layer) किसे कहते हैं?

(A) अंटार्कटिका की वायुमण्डलीय स्थिति
(B) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
(C) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किलोमीटर नीचे की परत
(D) पृथ्वी की सतह 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमण्डल की परत