भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) भारत
(B) ब्राजील
(B) थाइलैण्ड
(D) पाकिस्तान

2. गन्ना उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(B) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

3. विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा दूसरा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) ब्राजील
(B) क्यूबा
(C) भारत
(D) चीन

4. भारत की पर्वत श्रेणियों में सबसे पुरानी कौनसी है?

(A) अरावली
(B) हिमलाय
(C) सतपुड़ा
(D) नीलगिरि

5. कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका है?

(A) पूर्वी घाट
(B) विंध्याचल
(C) अरावली
(D) पश्चिमी घाट

6. रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) क्या है?

(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

7. पारिस्थितिक संतुलन के लिए न्यूनतम कितना वन आवरण अनिवार्य है?

(A) सम्पूर्ण भूमि का 25%
(B) सम्पूर्ण भूमि का 50%
(C) सम्पूर्ण भूमि का 40%
(D) सम्पूर्ण भूमि का 35%

8. भारत की तटरेखा की लंबाई कितनी है?

(A) 7415 किमी
(B) 7515 किमी
(C) 7516 किमी
(D) 7615 किमी

9. कौन-सी भूमि बंधित नदी है?

(A) ताप्ती
(B) कृष्णा
(C) लूनी
(D) नर्मदा

10. छोटा नागपुर का पठार क्या है?

(A) एक अग्रगभीर है
(B) एक गर्त है
(C) एक पदस्थली है
(D) एक समप्राय भूमि है

11. कावेरी नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है?

(A) गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु
(B) कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु
(C) कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु

12. गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) क्या है?

(A) खाड़ी में एक नदी
(B) एक महासागरीय धारा
(C) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(D) एक धरातलीय हवा

13. भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व कौन सा है?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मैंगनीज
(D) सिलिकॉन

14. किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है?

(A) मंगल ग्रह
(B) बुध ग्रह
(C) नेपच्यून ग्रह
(D) प्लूटो ग्रह

15. कावेरी जल विवाद किन किन राज्यों के बीच है?

(C) कर्नाटक एवं तमिलनाडु का
(B) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का
(C) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु का
(D) तमिलनाडु एवं पांडिचेरी का