भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. संसार की सबसे महत्वपूर्ण जहाजी नहर है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) कील नहर
(B) पनामा नहर
(C) सू नहर
(D) स्वेज नहर

2. डेटम रेखा क्या है? What is the Datum Line in Hindi
Question Asked : UPPSC 1994

एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊंचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है
(B) पाकिस्तान तथा भारत की सीमा रेखा है
(C) यह तिथि रेखा या कैले.डर रेखा इंगित करती है
(D) यह एक काल्पनिक रेखा है जो देशान्तर के शून्य अंश से गुजरती है

3. गोबी मरुस्थल कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) मंगोलिया
(D) पं. अफ्रीका

4. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) अंटार्कटिक
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

5. स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) वर्ष 1859
(B) वर्ष 1956
(C) वर्ष 1888
(D) वर्ष 1904

6. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) अरब सागर – काला सागर
(B) भूमध्य सागर – लाल सागर
(C) काला सागर – लाल सागर
(D) हिन्द महासागर – लाल सागर

7. सबसे बड़ा दिन किस तारीख को होता है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) 22 जुलाई
(B) 25 दिसम्बर
(C) 21 जून
(D) 23 मार्च

8. समुद्र में ज्वार भाटा आने का क्या कारण है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सूर्य के प्रभाव से
(B) पृथ्वी की घूर्णन गति से
(C) सूर्य की चन्द्रमा के संयुक्त प्रभाव से
(D) गुरुत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल से

9. संगमरमर क्या होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) अवसादी चट्टान
(B) तल छट्टी चट्टान
(C) कायान्तरित चट्टान
(D) आग्नेय चट्टान

10. सूर्य ग्रहण कब होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) चतुर्थाश चन्द्रमा के दिन
(B) प्रतिपदा (New Mon Day)
(C) किसी दिन
(D) पूर्णिमा को

11. पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) चन्द्रमा
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध

12. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

प्लूटो
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध

13. भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999

(A) 3 अगस्त 1948
(B) 3 अक्टूबर 1955
(C) 6 दिसंबर 1962
(D) 7 सिंतबर 1965

14. स्वतंत्रता के समय भारत में किस प्रकार की खेती की जाती थी?

(A) निर्वाह खेती
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) स्थानान्तरी कृषि

15. विश्व में कहवा उत्पादक देश कौन सा है?

(A) इण्डोनेशिया
(B) वियतनाम
(C) कोलम्बिया
(D) ब्राजील