भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. म्यांमार की सीमा भारत के कितने राज्यों से मिलती है?

(A) 7 राज्यों से
(B) 4 राज्यों से
(C) 5 राज्यों से
(D) 6 राज्यों से

2. चीन की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) केवल एक

3. नेपाल की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) केवल एक

4. बांग्लादेश की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) केवल एक

5. भारत के पड़ोसी देश कौन कौन से हैं?

(A) बांग्लादेश, चीन,
(B) म्यांमार, भूटान, अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान, नेपाल,
(D) उपयुक्त सभी

6. भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन सा भारतीय द्वीप पर स्थित है?

(A) अण्डमान
(B) लक्षद्वीप
(C) निकोबार
(D) बैरन द्वीप

7. भारत के चारों दिशाओं में कौन-कौन से देश हैं?

(A) 8 देश
(B) 9 देश
(C) 10 देश
(D) 12 देश

8. भारत के पश्चिम में कौन से देश हैं?

(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) म्यांमार और बांग्लादेश

9. भारत के पूर्व में कौन से देश हैं?

(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) म्यांमार और बांग्लादेश

10. भारत के दक्षिण में कौन से देश हैं?

(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) पाकिस्तान, चीन और श्रीलंका

11. भारत के उत्तर में कौन से देश हैं?

(A) चीन, अफगानिस्तान और भूटान
(B) चीन, नेपाल और भूटान
(C) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(D) पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान

12. भारत में 28 राज्य कौन कौन से हैं?
13. भारत में अब कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं?

(A) 29 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश
(B) 27 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश
(C) 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश
(D) 25 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश

14. भारत में केंद्र शासित प्रदेश कितने हैं 2022

(A) सात
(B) दस
(C) आठ
(D) नौ

15. आंतरिक ग्रह में सबसे भारी ग्रह कौन सा है?

(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) शुक्र