भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. ओजोन परत अवस्थित है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) क्षोभ मंडल में
(B) क्षोभसीमा में
(C) समताप मंडल में
(D) प्रकाश मंडल में

2. पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

3. उत्तरी गोलार्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) कर्क रेखा पर
(B) मकर रेखा पर
(C) आर्कटिक वृत पर
(D) विषुवत रेखा पर

4. मरुस्थलीय पौधों की जड़ लम्बी होती है, क्योकि :
Question Asked : UPPSC 1996

(A) भूमि का उच्च तापमान जड़ो को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(B) जड़े पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है
(C) भूमि में पानी नहीं होता। अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है जिससे वे लम्बी हो जाती हैं
(D) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं

5. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) आटाकामा
(B) कोलोरेडो
(C) कालाहारी
(D) थार

6. अयनवर्तीय वर्षा वन कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : UPPSC 1995

कांगो घाटी
(B) गंगा घाटी
(C) हांगहो घाटी
(D) मरे-डार्लिग घाटी

7. उच्चतम लवणता​ किसमें पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) मृत सागर में
(B) लाल सागर में
(C) महान् साल्ट झील सं. रा. अमरीका में
(D) झील वान-टर्की में

8. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) कालाहारी
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) थार

9. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) पछुआ हवाएं
(B) व्यापारिक पवनें
(C) मानसून पवनें
(D) समुद्री पवनें

10. सवाना घास का मैदान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) अफ्रीका में
(B) आस्ट्रेलिया में
(C) यूरोप में
(D) उतरी अमेरिका में

11. विश्व की सबसे गहरी समुद्री गर्त कौन सी है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) नार्टहन
(B) चैलेन्जर
(C) मैनहटन
(D) रिचार्ड्स

12. सू नहर कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) जापान
(B) ब्रिटेन
(C) भारत
उत्तरी अमरीका

13. सू नहर जोड़ती है
Question Asked : UPPSC 1991

(A) तुरान और ओन्टारियो
(B) बंगाल और त्रिपुरा को
(C) सुपीरियर और मिशीगन
सुपीरियर और ह्यूरन को

14. वायुमंडल में ओजोन परत से किसकी रक्षा होती है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) वर्षा करती है
(B) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(C) पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है
(D) वायुम.डल में आक्सीजन उत्पन्न करती है

15. उष्णकटिबंधीय चक्रवात की उत्पत्ति कहां से होती है?
Question Asked : UPPSC 1996

कैरेबियन सागर में
(B) चीन सागर में
(C) अरब सागर में
(D) श्याम सागर में