भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. किस दिन दोपहर में आपकी छाया सबसे छोटी होती है?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) ​25 दिसम्बर
(B) 14 फरवरी
(C) 22 जून
(D) 14 फरवरी

2. वायुमण्डल में ओजने पर्त :
Question Asked : UPPSC 2006

(A) वर्षा करती है
(B) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(C) पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है
(D) वायु मंडल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है

3. मोनालोआ ज्वालामुखी कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) अलास्का का
(B) हवाई का
(C) इटली का
(D) जापान का

4. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) 21 जून
(B) 22 दिसम्बर
(C) 21 मार्च और 23 सितम्बर
(D) 21 जून एवं 22 दिसम्बर

5. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) वृहस्पति
(B) मंगल
(C) यूरोपा-बृहस्पति का चन्द्रमा
(D) चन्द्रमा-पृथ्वी का चन्द्रमा

6. विश्व का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) हैलिफैक्स
(B) शिकागो
(C) सियाचीन
(D) बर्खोयांस्क

7. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) बासापरेस
(B) जिब्राल्टर
(C) डोवर
(D) बेरिंग

8. वृहत ज्वार कब आता है?
Question Asked : UPPSC 1999

जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
(B) जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
(C) जब तेज हवा चल रही हो
(D) जब रात बहुत ठडी हो

9. सबसे अधिक रबड़ किस देश में उत्पन्न होता है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) थाईलैंड
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) भारत

10. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) ​हिन्दू महासागर
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(C) दक्षिणी अटला.टिक महासागर
(D) प्रशान्त महासागर

11. कौन सी नदी भ्रंश घाटी से बहती है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) अमेजन नदी
(B) सिन्धु नदी
(C) वोल्गा नदी
(D) राइन नदी

12. सर्वाधिक लवणता किस सागर में पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) बाल्टिक सागर में
(B) श्याम सागर में
(C) मृत सागर में
(D) लाल सागर में

13. मासिनराम (Mawsynram) किस राज्य में है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) कर्नाटक
(B) मेघालय
(C) जम्मू कश्मीर
(D) नागालैंड

14. संसार का सबसे आर्द्रतम स्थान है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) चेरापूंजी
(B) मासिनराम
(C) सिंगापुर
(D) वायलीन

15. बरमूडा त्रिभुज कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) उतरी अटलाटिक महासागर में
(B) दक्षिणी अटला​टिक महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) दक्षिणी प्रशांत महासागर में