भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. अराकान योमा कहाँ है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) बलूचिस्तान में
(B) म्यांमार
(C) नेपाल में
(D) कश्मीर में

2. कौन-सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) अंटार्कटिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) एशिया
(D) दक्षिणी अमेरिका

3. जिप्सी लोगों का मूल स्थान था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) मिस्त्र
(B) रूस
(C) भारत
(D) फारस

4. वायुमंडल में बादलों के तैरने का कारण क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) ताप
(B) वेग
(C) दाब
(D) कम घनत्व

5. उल्का (Meteoroid) क्या होते है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) तीव्र गति से चलता तारा
(B) बाह्रा अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवष्टि हुए द्रव्य का अंश
(C) तारामंडल का भाग
(D) पुच्छहीन धूमकेतु

6. विली विली (Willy Willy) क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) एक प्रकार का वृक्ष है जो शीतोष्ण कटिंबध में उगती है
(B) एक प्रकार की हवा जो मरुस्थल में चलती है
(C) उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(D) लक्षद्वीप समूह के निकट सामान्यत: पाई जाने वाली मछली का एक प्रकार

7. गुरु शिखर चोटी की ऊंचाई कितनी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 1700 मीटर
(B) 1722 मीटर
(C) 1732 मीटर
(D) 1750 मीटर

8. अरावली पहाड़ियां की श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) गुरु शिखर
(B) धूपगढ़
(C) पंचमढ़ी
(D) अनामुढ़ी

9. बुसान (BUSAN) बंदरगाह कहां स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) जापान

10. पाक जलडमरूमध्य के बीच स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) भारत और श्रीलंका
(B) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(C) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
(D) तुर्की के एशियाई और यूरोपीय भाग

11. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) कोलकाता

12. धरती की सबसे बाहरी परत कौन सी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) क्षोभमंडल
(B) मध्य मंडल
(C) एस्थेनोस्फेयर
(D) स्थलमंडल

13. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) कोटोपैक्सी
(B) फ्यूजीयामा
(C) किलायू
(D) वेसुवियस

14. ओजोन परत मुख्यतः जहाँ अवस्थित रहती है, वह है
Question Asked : UPPSC 2008

(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर

15. क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है?
Question Asked : UPPSC 2008

(A) अरब सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) बैकाल झील
(D) मिशीगन झील