भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भितरकनिका वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) ओडिशा

2. अष्टमुडी झील (Ashtamudi Lake) कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) ओडिशा

3. कोलेरू झील (Kolleru Lake) कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) ओडिशा

4. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) भरतपुर, राजस्थान
(B) जयपुर, राजस्थान
(C) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(D) भितरकनिका, ओडिशा

5. सस्थमकोट्टा झील कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) ओडिशा

6. हरिके (Harike) झील कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) ओडिशा

7. सांभर झील किस जिले में स्थित है?

(A) नागौर
(B) पाली
(C) जयपुर
(D) उदयपुर

8. लोकटक झील (Loktak Lake) कहाँ पर स्थित है?

(A) जम्मू व कश्मीर
(B) ओडिशा
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

9. चिल्का झील (Chilika Lake) कहाँ स्थित है?

(A) जम्मू व कश्मीर
(B) ओडिशा
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

10. वुलर झील (Wular Lake) कहाँ स्थित है?

(A) ओडिशा
(B) जम्मू व कश्मीर
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

11. विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

(A) बीजिंग
(D) कानपुर
(C) दिल्ली
(B) कराची

12. भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

(A) हरियाणा
(B) फरीदाबाद
(C) दिल्ली
(D) कानपुर

13. सदाबहार वर्षा वन कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) ब्राजील में
(C) कनाडा में
(D) फ्रांस में

14. गुरु शिखर चोटी कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

15. भारत में कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) अजंता
(D) सह्राद्रि