भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

2. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बना है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चेनाब
(B) ताप्ती
(C) सतलुज
(D) रावी

3. सुंदरवन (Sundarban) कहाँ स्थित है?

(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

4. नल सरोवर पक्षी अभयारण्य किस राज्य में है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

5. त्सो मोरीरी (Tso Moriri) झील कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

6. मानसर झील (Mansar Lake) कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

7. रुद्र सागर झील (Rudra Sagar Lake) कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

8. पोंग बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) पेरियार नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) व्यास नदी
(D) रवि नदी

9. पोंग बांध (Pong Dam) किस राज्य में है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

10. रेणुका झील (Renuka Lake) कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

11. चंद्रताल (Chandra Taal) झील कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

12. वेम्बनाड झील (Vembanad Lake) कहाँ स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम

13. भोपाल की विशाल झील किस राजा बनवाई थी?

(A) राजा भोज
(B) राजा रवि वर्मा
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा राममोहन राय

14. भोज ताल (Bhojtal) कहाँ स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम

15. दीपोर बील (Dipor Bil) कहाँ स्थित है?

(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम