भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत का सबसे लंबा सिंगल लेन सस्पेंशन पुल कहां स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) लेह
(C) आसाम
(D) गुजरात

2. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिले?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बनवाली
(B) चन्हूदड़ो
(C) सुत्कांगेडोर
(D) सुरकोटदा

3. थेक्कड पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात

4. चंद्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) टीन
(B) टंग्स्टन
(C) टेन्टलम
(D) टाइटेनियम

5. कौन-सा पठार भारत की खनिज ‘दिल-के-देश’ के रूप में जाना जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भांडेर पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) डेक्कन पठार
(D) तिब्बती पठार

6. विश्व में सर्वाधिक वर्षा कहां होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कैनेडियन शील्ड
(B) अमेजन बेसिन
(C) गंगा बेसिन
(D) साइबेरियाई मैदान

7. कुडनकुलम परमाणु परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) टिहरी, उत्तराखण्ड
(B) रामबन, जम्मू-कश्मीर
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) तिरुनेलवेलि, तमिलनाडु

8. टिहरी बाँध परियोजना किस नदी में है?

(A) रावी नदी,
(B) भागीरथी नदी
(C) व्यास नदी,
(D) सतलज नदी

9. टिहरी बांध परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) टिहरी, उत्तराखण्ड
(B) रामबन, जम्मू-कश्मीर
(C) तिरुनेलवेलि, तमिलनाडु
(D) जयपुर, राजस्थान

10. बगलिहार परियोजना किससे संबंधित है?

(A) कृषि उत्पादन,
(B) जल संग्रह,
(C) बिजली उत्पादन
(D) आवगमन पुल

11. लौह अयस्कों में से बैलाडिला में किसका खनन होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हेमेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) लिमोनाइट
(D) मैग्नेटाइट

12. तेल नदी किसकी सहायक नदी है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बागमती
(B) घाघरा
(C) गण्डक
(D) महानदी

13. किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट प​श्चिमी घाट से मिलता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पलानी पहाड़ी
(B) अनाइमुड़ी पहाड़ी
(C) नीलगिरि पहाड़ी
(D) शेवराय पहाड़ी

14. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बाब-अल-मनदेव
(B) होरभूज
(C) बोसपोरस
(D) मलक्का

15. झारखण्ड में कोयला की खाने स्थित हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) झरिया में
(B) जमशेदपुर में
(C) राँची में
(D) लोहरदगा में